अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 शुभ योग, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
- Akshaya Tritiya Upay in Hindi: अक्षय तृतीया पर तीन शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस पर्व का महत्व और बढ़ रहा है। जानें अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय-

Akshaya tritiya upay: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025, बुधवार को है। इस साल अक्षय तृतीया पर तीन शुभ संयोग बन रहे हैं। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग व शोभन योग बनने से महत्व बढ़ रहा है। ज्योतिष शास्त्र में ये योग अत्यंत शुभ व लाभप्रद माने गए हैं। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी के पूजन का विधान है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं। जानें अक्षय तृतीया पर किन उपायों से जीवन में धन-धान्य की प्राप्ति हो सकती है।
1. इन चीजों का करें दान- अक्षय तृतीया पर दान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गुड़, चावल, जल, वस्त्र व अन्न आदि का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
2. सोना-चांदी का दान: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन खरीदे गए स्वर्ण यानी सोने का कभी क्षय नहीं होता है, बल्कि वृद्धि होती है। अगर आप इस दिन सोना-चांदी नहीं दान कर सकते हैं तो जल का दान भी शुभ माना गया है। इस दिन लोगों को पानी पिलाना अत्यंत लाभकारी होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
3. घी का दान: अक्षय तृतीया पर घी का दान शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।
4. उगते हुए सूर्य को जल- अक्षय तृतीया के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। इस दिन तांबे के पात्र में जल भरकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
5. मुख्य द्वार पर दीपक- हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी का आगमन मुख्य द्वार से होता है। ऐसे में इस दिन मुख्य द्वार पर दीपक जलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।