Mercury Transit Sun conjunction in Aries when? 4 zodiacs will progress Surya Rashifal Budh Gochar 2025 बुध-सूर्य की युति मेष राशि में कब? 4 राशियों को मिलेगी तरक्की, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Mercury Transit Sun conjunction in Aries when? 4 zodiacs will progress Surya Rashifal Budh Gochar 2025

बुध-सूर्य की युति मेष राशि में कब? 4 राशियों को मिलेगी तरक्की

  • Mercury Transit Sun conjunction in Aries: बुध कुछ ही दिनों में मेष राशि में गोचर कर सूर्य संग युति करेंगे। बुध और सूर्य की युति कुछ राशियों के जीवन में बड़े बदलाव लाने वाली है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
बुध-सूर्य की युति मेष राशि में कब? 4 राशियों को मिलेगी तरक्की

Mercury Transit Sun conjunction, बुध-सूर्य की युति मेष राशि में कब: जल्द ही बुध अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं। इस समय गुरु की मीन राशि में बुध गोचर कर रहे हैं। दृक पंचांग के अनुसार, मई 7 2025 को शाम 04:13 बजे बुध मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जहां पहले से ही सूर्य विराजमान हैं। ऐसे में बुध-सूर्य की युति 7 मई से 14 मई तक बनी रहेगी। इसके बाद भी बुध मेष राशि में विराजेंगे लेकिन सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल की राशि में सूर्य-बुध की युति कुछ राशियों का भाग्य मजबूत कर सकती है।

4 राशियों को मिलेगी तरक्की

मेष राशि: मेष राशि के लोगों के लिए बुध-सूर्य की युति फायदेमंद मानी जा रही है। करियर की दृष्टि से रचनात्मक कौशल मजबूत होगा। रचनात्मक गतिविधियों में अधिक रुचि रहेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों और दोस्तों का सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही अनेक कार्यों को अंजाम देकर सामाजिक क्षेत्र में भी आप मान-सम्मान और पहचान हासिल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:शनि की राशि में राहु का गोचर, मेष समेत 2 राशियों को होगा लाभ

तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध-सूर्य की युति शुभ मानी जा रही है। करियर में तरक्की के योग बनेंगे। काम की तारीफ होगी साथ ही आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। नए अवसर मिलेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी सफल रहेंगे। कमाई के नए सोर्स भी बनेंगे।

मिथुन राशि: बुध-सूर्य की युति मिथुन राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है। जीवन में चल रही मुश्किलें धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी। समाज को प्रभावित करने और आकर्षित करने की आपकी क्षमता तेज होगी। भीड़ से अलग सोचेंगे और नेतृत्व की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे। यात्रा करने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें:लव राशिफल: मेष राशि से लेकर मीन के लिए 23 अप्रैल का दिन कैसा रहेगा?
ये भी पढ़ें:Rashifal: 23 अप्रैल को कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का दिन? पढ़ें आज का राशिफल

कर्क राशि: बुध-सूर्य की युति से कर्क राशि के लोगों के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। करियर में बनाई गयी योजनाओं से सफलता मिलने की संभावना अधिक है। नौकरी कर रहे लोगों को अपने हार्ड वर्क का रिजल्ट मिलेगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!