Rashifal Rahu Horoscope Transit in Saturn zodiac 2 zodiacs including Aries will get benefit Rahu: शनि की राशि में राहु का गोचर, मेष समेत 2 राशियों को होगा लाभ, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Rashifal Rahu Horoscope Transit in Saturn zodiac 2 zodiacs including Aries will get benefit

Rahu: शनि की राशि में राहु का गोचर, मेष समेत 2 राशियों को होगा लाभ

  • Rashifal Rahu Horoscope Transit : राहु हमेशा उलटी चाल में गोचर करते हैं। राहु का यह गोचर शनि की राशि में होने जा रहा है। राहु के कुंभ गोचर से कुछ राशियों के अच्छे दिन जल्द शुरू होने जा रहे हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
Rahu: शनि की राशि में राहु का गोचर, मेष समेत 2 राशियों को होगा लाभ

Rashifal Rahu Horoscope Transit: कुछ ही दिनों में मायावी ग्रह अपनी चाल बदलने वाला है। इस समय गुरु की मीन राशि में राहु बैठे हुए हैं। पंचांग अनुसार 18 मई के दिन राहु राशि परिवर्तन करेंगे। राहु हमेशा उलटी चाल में गोचर करते हैं। राहु का यह गोचर शनि की राशि में होने जा रहा है। राहु के कुंभ गोचर से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं तो कुछ प्रॉब्लम्स का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कुंभ राशि में राहु का गोचर किन राशि के जातकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है-

ये भी पढ़ें:सूर्य मेष राशि में 14 मई तक, 4 राशियों को फायदा
ये भी पढ़ें:लव राशिफल: मेष राशि से लेकर मीन के लिए 22 अप्रैल का दिन कैसा रहेगा?

मेष समेत 2 राशियों को होगा लाभ

मेष राशि: शनि की राशि में राहु का गोचर मेष राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आप हर टास्क को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कंप्लीट करेंगे। व्यापारियों के काम की प्रशंसा होगी साथ ही प्रॉफिटेबल डील भी मिल सकती है। हेल्दी रहेंगे पर हाइड्रेटेड रहना न भूलें। आपकी पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।

मकर राशि: मकर राशि के लोगों के लिए शनि की राशि में राहु का गोचर लाभदायक साबित हो सकता है। इस दौरान आप पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाले हैं। प्रोफेशनल लाइफ में प्रमोशन के नए अवसर मिल सकते हैं। जीवन में चल रहा स्ट्रेस कम होगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। विद्यार्थियों को कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।

कुंभ राशि: शनि की राशि कुंभ में राहु का गोचर इस राशि के लिए शुभ साबित हो सकता है। कानूनी मामले हल हो सकते हैं। स्टूडेंट्स का फोकस पढ़ाई पर रहेगा और दिन शुभ माना जा रहा है। लव लाइफ भी अच्छे रहने वाली है। हेल्थ पर ध्यान दें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!