Pahalgam Terror Attack Rajnath Singh Says Will give Befitting Reply भारत को डराया नहीं जा सकता, करारा जवाब देंगे; पहलगाम आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह की दो टूक, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam Terror Attack Rajnath Singh Says Will give Befitting Reply

भारत को डराया नहीं जा सकता, करारा जवाब देंगे; पहलगाम आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह की दो टूक

  • पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। हमले के जिम्मेदारों को करारा जवाब मिलेगा। भारत किसी भी सूरत में डरने वाला नहीं है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
भारत को डराया नहीं जा सकता, करारा जवाब देंगे; पहलगाम आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह की दो टूक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दो टूक कहा कि भारत को डराया नहीं जा सकता है और जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने साफ किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसके अलावा, जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रची है, उन तक भी पहुंचा जाएगा।

एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा, ''आप जानते हैं कि कल पहलगाम में धर्म को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य से हम सभी गहरे शोक में हैं। सबसे पहले उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया है। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना करता हूं। यहां मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा, आतंक के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है।''

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ''भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। मैं इस मंच से देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार वह हर कदम उठाएगी जो जरूरी होगा। हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है, हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भारत के खिलाफ नापाक साजिश रची है। भारत पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता है। ऐसी हरकतों का जिम्मेदार और इसके जिम्मेदार लोगों को आने वाले समय में जोरदार तरीके से नजर आएगा। मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं।''

ये भी पढ़ें:मैं कैसे रहूंगी? ताबूत से लिपटीं पहलगाम में मारे गए नेवी अफसर विनय की पत्नी
ये भी पढ़ें:पहलगाम नरसंहार को मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम बुलवाने और लिंचिंग से जोड़ा; FIR

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बेसरन घाटी में बीते दिन आतंकियों ने गोलीबारी करके 26 पर्यटकों की हत्या कर दी। इसके अलावा 17 अन्य घायल हुए हैं। हमले के बाद सामने आया कि आतंकियों ने लोगों के धर्म पूछकर उनकी जान ली। लोगों से कलमा पढ़ने को कहा गया और जिन्होंने पढ़ लिया, उन्हें छोड़ दिया गया, जबकि अन्य को सिर के नजदीक से गोली मार दी गई।