objectionable post on pahalgam attack fir against two in damoh madhya pradesh पहलगाम नरसंहार को मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम बुलवाने और लिंचिंग से जोड़ा, हो गया ऐक्शन, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़objectionable post on pahalgam attack fir against two in damoh madhya pradesh

पहलगाम नरसंहार को मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम बुलवाने और लिंचिंग से जोड़ा, हो गया ऐक्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर जहां पूरा देश दुखी है तो कुछ जहरीले कट्टरपंथी इसे नफरत फैलाने के मौके के रूप में देख रहे हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, दमोहWed, 23 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम नरसंहार को मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम बुलवाने और लिंचिंग से जोड़ा, हो गया ऐक्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर जहां पूरा देश दुखी है तो कुछ जहरीले कट्टरपंथी इसे नफरत फैलाने के मौके के रूप में देख रहे हैं। मध्य प्रदेश के दमोह में ऐसे दो युवकों वसीम खान और तनवीर कुरैशी को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि इन्होंने हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी।

पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ ऐक्शन लिया है। दमोह पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद हिरासत में लिया। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 (2), 196, 299 और 3 (5) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसी भड़काऊ बातों से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका होती है।

ये भी पढ़ें:इंदौर के ईसाई परिवार को भी मिली कलमा ना पढ़ पाने की सजा, मजहब पूछकर मार डाला

वसीम खान ने विवादित पोस्ट में पहलगाम में हुए नरसंहार की तुलना मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम बुलवाने और लिंचिंग की घटनाओं से करते हुए कहा था कि दोनों में किसी तरह का अंतर नहीं है। तनवीर ने वसीम के पोस्ट का समर्थन करते हुए इस पर टिप्पणी की थी।

दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया गया है दोनों से पूछताछ की जा रही है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह पोस्ट तनवीर कुरैशी और वासीम खान ने ही की है या कोई और चला रहा था। फिलहाल युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट -जयप्रकाश

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी मनाने वाला मोहम्मद नौशाद झारखंड से गिरफ्तार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।