पहलगाम में MP के ईसाई परिवार को भी मिली कलमा ना पढ़ पाने की सजा, पिता की हत्या और बेटी को पैर में मारी गोली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक कायराना हमले में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक कायराना हमले में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। धर्म पूछकर गोली मारने वाले दहशतगर्दों ने सुशील नथानिएल को भी मार डाला। आंतकियों ने सुशील की बेटी के पैर में गोली मारी जबकि भागते हुए उनकी पत्नी भी जख्मी हो गईं। एलआईसी के रीजनल मैनेजर 58 वर्षीय सुशील अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे।
अलीराजपुर के एलआईसी रीजनल मैनेजर सुशील अपनी पत्नी जेनिफर (54), बेटी आकांक्षा (34) के साथ पहलगाम गए थे। उनकी पत्नी सरकारी स्कूल की टीचर हैं जबकि बेटी सूरत में एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर है। 21 अप्रैल को सभी छुट्टियां मनाने कश्मीर की वादियों में गए थे।
सुशील के भाई विकास नथानिएल ने कहा, 'मेरे भाई अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहलगाम में घूम रहे थे, तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया। उन्हें कलमा पढ़ने को कहा गया, लेकिन जब उन्होंने कहा कि वह ईसाई हैं, गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। उनकी बेटी के पैर में भी गोली मार दी। आतंकवादियों से दूर भागते समय जेनिफर घायल हो गईं।'
आकांक्षा और जेनिफर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा, 'हम इस घटना से स्तब्ध हैं। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि भाभी और भतीजी को सुरक्षित इंदौर लाया जाए।' इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'अभिनंदन नगर के निवासी सुशील जोबाट अलीराजपुर के रहने वाले हैं। बहुत साल पहले बच्चों की पढ़ाई के लिए वह इंदौर शिफ्ट हो गए थे। सुशील की मौत हो गई है जबकि उनकी पत्नी और बेटी का कश्मीर में इलाज चल रहा है।'
छिंदवाड़ा के नवीन पटेल भी इस हमले में बाल-बाल बच गए। वह हमले के समय अपना वीडियो बना रहे थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बांका चौराई के निवासी नवीन पटेल एक सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए कश्मीर गए थे। घटना के समय वह पहलगाम में घूम रहे थे। उन्होंने कहा, 'यह एक भयानक हमला था, भगवान का शुक्र है कि उन्होंने बचा लिया। फायरिंग 10-15 मिनट तक चलती रही। स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को बचाने में मदद की।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।