चार जिलों के 600 एनसीसी कैडेट का मिलेगा प्रशक्षिण
सुरसंड में दो बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा 27 अप्रैल से 06 मई तक स्थानीय सरयू 2 उच्च विद्यालय में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें चार जिलों के 400 लड़के और 200 लड़कियों के...

सुरसंड। दो बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के नर्दिेश पर स्थानीय सरयू 2 उच्च वद्यिालय में दस दिवसीय वार्षिक प्रशक्षिण शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह प्रशक्षिण शिविर 27 अप्रैल से 06 मई तक चलेगा। एनसीसी बटालियन द्वारा कैडेट्स के प्रशक्षिण के लिए प्रतिवर्ष कैम्प आयोजित किया जाता है। कैम्प के माध्यम से छात्रों को सैनिक जीवन शैली से परिचित कराते हुए उन्हें विभन्नि गतिविधियों के माध्यम से उनमें नेतृत्व क्षमता, कार्य कुशलता, सेना में शामिल होने के लिए प्रेरणा, समन्वय, खेल वद्यिा, व्यक्तत्वि कुशलता, पेंटिंग, सामाजिक जागरूकता विकास करते हुये उन्हें एक बेहतर कुशल नागरिक के रूप में तैयार किया जाता है। प्रथम कैम्प में चार जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली के 34 विभन्नि वद्यिालयों एवं कॉलेज के करीब 400 बॉयज व 200 गर्ल्स कैडेट शामिल होंगे। विभन्नि गतिविधियों के संचालन के लिए लगभग 35 पीआई स्टाफ और पांच एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर को नामित किया गया है। कैंप का संचालन कमांडिंग आफिसर कर्नल के चट्टोपाध्याय नेतृत्व में होगा। कमांडिंग ऑफिसर के विशेष प्रयास से बॉर्डर एरिया जैसे दूर दराज क्षेत्र में कैम्प का आयोजन लगातार चौथी बार किया जा रहा है। वद्यिालय के एचएम सहित सभी शक्षिकों, छात्रों, समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा प्रशक्षिण कैम्प का आयोजन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई है। कैंप के संचालन के लिए हवलदार राजेश कुमार के नेतृत्व में अग्रिम टीम वद्यिालय पहुंच चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।