किसान की मौत पर परिजनों ने शव रख किया हंगामा
Orai News - सिरसाकलार के ग्राम सीगपुर में एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलने से मौत हो गई। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। मृतक रमेश दोहरे की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करता...

सिरसाकलार। थाना क्षेत्र के ग्राम सीगपुर में बीती सोमवार रात को ट्रैक्टर से कुचलकर हुई किसान की मौत को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने शव को गांव की रोड पर रखकर हंगामा किया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराकर शव का दाह संस्कार करवाया। थाना क्षेत्र के ग्राम सीगपुर में सोमवार की रात बलवान पाल की गेहूं के खेत की र्थिसिग होने के बाद 50 वर्षीय रमेश दोहरे ट्रैक्टर पर बैठकर घर आ रहा था तभी बलवान पाल के भतीजे प्रांशु पाल द्वारा ट्रैक्टर चलाते समय लापरवाही की गई जिससे झटका लगने से रमेश ट्रैक्टर से नीचे गिर गया था और पिछला पहिया चढ़ाने से उसकी मौत हो गई थी वही बताया गया कि रमेश की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी कई वर्षों से मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था बुधवार की सुबह परिजनों द्वारा शव रखकर घर के पास हंगामा किया गया दिबंगत की पत्नी सिया देवी ने बताया उनकी दो पुत्रिया संजना और रूबी शादी योग्य है कैसे गुजारा होगा या उसका बिलख विलख कर रो रही थी मौके पर थाना प्रभारी राजीव बेस पुलिस बल के पास पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया वहीं मृतक के पुत्र संदीप और विवेक ने बताया पुलिस ने अभी तक चालक को गिरफ्तार किया है और न ही ट्रैक्टर हिरासत में लिया है थोड़ी देर बाद सीओ जालौन के मौके पर पहुंचकर जनों को समझाया गया तब वह राजी हुए। सीओ जालोन शैलेंद्र बाजपेई का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है चालक पर मुकदमा लिखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।