Shooting Incident in Sammaspur Young Man Injured Suspect Detained बाइक के विवाद में पटना सिटी निवासी युवक को मारी गोली, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsShooting Incident in Sammaspur Young Man Injured Suspect Detained

बाइक के विवाद में पटना सिटी निवासी युवक को मारी गोली

बुधवार की सुबह नदी थाना क्षेत्र के सम्मसपुर में एक युवक सोनू कुमार घायल हो गया। उसे जांघ में गोली लगी और फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रमोद कुमार को हिरासत में लिया है। सोनू और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
बाइक के विवाद में पटना सिटी निवासी युवक को मारी गोली

नदी थाना क्षेत्र के सम्मसपुर में बुधवार की सुबह गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। गोली उसकी जांघ में लगी है। घायल को पुलिस ने फतुहा अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान पटना सिटी के बाइपास थाने के बेगमपुर निवासी 26 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में की गई है। इस मामले में पुलिस ने सम्मसपुर निवासी प्रमोद कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल सोनू कुमार के एक परिचित किन्नर की बाइक कंकड़बाग थाना क्षेत्र से चोरी चली गई थी। सोनू और उसके किन्नर साथी को शक था कि इस बाइक चोरी में सम्मसपुर निवासी प्रमोद कुमार का ही हाथ है। बुधवार की सुबह सोनू अपने कुछ किन्नर मित्रों के साथ समसपुर स्थित प्रमोद कुमार के घर पहुंचा। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ गई। इसी बीच चली गोली से सोनू घायल हो गया। फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।