संदिग्ध दशा में लापता बुजुर्ग महिला की हुई मौत
Hapur News - घर से संदिग्ध दशा में लापता हुई बुजुर्ग महिला रजवाहे में पड़ी हुई मिली, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।सिंभावली क्षेत्र के गांव ढाना में बुधवा

घर से संदिग्ध दशा में लापता हुई बुजुर्ग महिला रजवाहे में पड़ी हुई मिली, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सिंभावली क्षेत्र के गांव ढाना में बुधवार की दोपहर को एक बुजुर्ग महिला संदिग्ध दशा में अपने घर से चली गई थी। जिसे तलाश करने को परिजन इधर उधर दौड़ रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली की उक्त महिला गांव के बाहरी छोर से होकर निकल रहे रजवाहे में पड़ी हुई है। आनन फानन में पहुंचे परिजन महिला को रजवाहे से निकालकर जनपद मेरठ के किठौर कस्बे के अस्पताल को ले गए। जहां परीक्षण करते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में ले लिया। हालांकि परिजनों के आग्रह पर मंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव उन्हें सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।