School Owner Rapes Teacher After Drugging Her Blackmails with Videos शिक्षिका को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म, रिश्ता तुड़वाया, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSchool Owner Rapes Teacher After Drugging Her Blackmails with Videos

शिक्षिका को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म, रिश्ता तुड़वाया

Hapur News - कोतवाली हापुड़ क्षेत्र में एक शिक्षिका के साथ स्कूल के मालिक ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और बदहवासी की स्थिति में उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 24 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षिका को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर  किया दुष्कर्म, रिश्ता तुड़वाया

कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के एक मोहल्ले की शिक्षिका के साथ स्कूल मालिक ने दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर पीड़िता को पिलाया। बदहवास होने पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया। बार-बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि आरोपी की शह पर उसके कुछ साथियों ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने पीड़िता का रिश्ता भी तुड़वा दिया। शिकायत पर कार्रवाई के बजाए पुलिस ने भी पीड़िता पर फैसले का दबाव बनाया। न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ने बुधवार को एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने महिला को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शिकायती पत्र में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की शिक्षिका ने बताया कि वर्ष 2014 से वह नगर स्थित एक स्कूल में पढ़ाती आ रही है। वर्ष 2017 में आरोपी ने स्कूल की छुट्टी होने के उपरांत अतिरिक्त कक्षा चलाने की बात करते हुए उसे रोक लिया। उसी दौरान आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। नशे के कारण वह बदहवास हो गई। बदहवासी की स्थिति में स्कूल मालिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बना लिया। होश में आने पर आरोपी ने उसे उसका वीडियो दिखाया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर, उसने पुलिस या परिजन से शिकायत की तो वह वीडियो को प्रसारित कर उसे बदनाम कर देगा।

इतना ही नहीं स्कूल में पढ़ने वाले उसके भाई की भी हत्या करा देगा। आरोपी के डर से उसने किसी से शिकायत नहीं की। इसके बाद आरोपी ने ब्लैकमेल कर बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले पीड़िता का रिश्ता तय हो गया। नौ अप्रैल 2025 को बारात आनी थी। इस पर आरोपी ने ससुराल पक्ष के लोगों को पीड़िता का फर्जी निकाहनामा दिखाकर रिश्ता तुड़वा दिया। मामले में उसने पुलिस से शिकायत की। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने फैसले का दबाव बनाया। लगातार आरोपी उसे धमकी देकर डरा-धमका रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।