संजय हत्याकांड में दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज
शाहपुर पुलिस ने संजय हत्या मामले में समीर के बयान पर मामला दर्ज किया है। संजय कुमार का शव चार दिन बाद बरामद हुआ। उसके दो दोस्तों रौशन और रवि पर हत्या का आरोप है। समीर ने बताया कि दोनों से पहले झगड़ा...

शाहपुर पुलिस ने संजय हत्या मामले में मृतक के भाई समीर के ब्यान पर मामला दर्ज किया है। जिसमें मृतक के दो दोस्तों का आरोपित किया है। चार दिन से लापता शाहपुर के सिकंदरपुर मुसहरी निवासी रामाशीष मांझी के पुत्र संजय कुमार (19) मंगलवार को जमसौत बधार में सड़ा गला शव बरामद होने पर परिजन ने हत्या की आशंका जतायी थी। बताया जाता है कि वह घर से एक शादी में शामिल होने निकला था।थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि समीर के ब्यान पर मृतक के दोस्त नरगद्दा खगड़ी निवासी रौशन व रवि को नामजद किया गया है। समीर ने बताया कि पूर्व में दोनों से झगड़ा हुआ था। दोनों ने धमकी दिया था। बारात में दोनों भी संजय के साथ गये थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।