Shahpur Police Registers Case in Sanjay Murder Friends Accused संजय हत्‍याकांड में दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsShahpur Police Registers Case in Sanjay Murder Friends Accused

संजय हत्‍याकांड में दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज

शाहपुर पुलिस ने संजय हत्‍या मामले में समीर के बयान पर मामला दर्ज किया है। संजय कुमार का शव चार दिन बाद बरामद हुआ। उसके दो दोस्तों रौशन और रवि पर हत्या का आरोप है। समीर ने बताया कि दोनों से पहले झगड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
संजय हत्‍याकांड में दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज

शाहपुर पुलिस ने संजय हत्‍या मामले में मृतक के भाई समीर के ब्‍यान पर मामला दर्ज किया है। जिसमें मृतक के दो दोस्‍तों का आरोपित किया है। चार दिन से लापता शाहपुर के सिकंदरपुर मुसहरी निवासी रामाशीष मांझी के पुत्र संजय कुमार (19) मंगलवार को जमसौत बधार में सड़ा गला शव बरामद होने पर परिजन ने हत्‍या की आशंका जतायी थी। बताया जाता है कि वह घर से एक शादी में शामिल होने निकला था।थानाध्‍यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि समीर के ब्‍यान पर मृतक के दोस्‍त नरगद्दा खगड़ी निवासी रौशन व रवि को नामजद किया गया है। समीर ने बताया कि पूर्व में दोनों से झगड़ा हुआ था। दोनों ने धमकी दिया था। बारात में दोनों भी संजय के साथ गये थे। थानाध्‍यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।