मंदिर समिति ने रामलीला मैदान में कराया सुंदरकांड पाठ
Saharanpur News - देवबंद में श्री बालाजी धाम मंदिर के सामने रामलीला मैदान में सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि साप्ताहिक बाजार के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी होती है और कुछ असामाजिक...

देवबंद श्री बालाजी धाम मंदिर समिति के पूर्व की घोषणा के अनुरुप बुधवार को मंदिर के सामने रामलीला मैदान में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। सुबह से दोपहर तक चले सुंदरकांड का पाठ के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के कारण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व श्रद्धालुओं के साथ गलत हरकते भी करते हैं। उन्होंने प्रशासन से साप्ताहिक बाजार को नगर में किसी अन्यत्र स्थान पर लगवाने की मांग की। हालांकि इस दौरान नगर पालिका के रामलीला मैदान में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।