पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारोपी पति गिरफ्तार
Hapur News - गांव ककराना में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले पति शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने शिवम को जेल भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।...

थाना पुलिस ने गांव ककराना पेट्रोल पंप से पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले हत्यारोपी पति शिवम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिवम के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी शिवम को जेल भेज दिया। वहीं फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि सूचना मिली कि शिवम भागने की फिराक में गांव ककराना के पेट्रोल पंप के पास खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम के साथ मौके पर जाकर देखा तो शिवम पुलिस को देखकर भागने लगा। घेरा बंदी कर शिवम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।