नहीं लगा साप्ताहिक बाजार, एसडीएम को ज्ञापन नहीं लगा साप्ताहिक बाजार, एसडीएम को ज्ञापन
Saharanpur News - देवबंद के रामलीला मैदान में प्रत्येक बुधवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार का आयोजन श्री बालाजी धाम मंदिर समिति के विरोध के चलते नहीं हो सका। बाजार न लगने से लोग खाली हाथ लौटे। मंदिर समिति ने मारपीट की...

देवबंद रामलीला मैदान में प्रत्येक बुधवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार (पैठ) श्री बालाजी धाम मंदिर समिति के विरोध के चलते नहीं लग सका। पैठ न लगने के चलते खरीदारी करने बाजार पहुंचे लोगों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा।
बीती 19 अप्रैल की रात में रामलीला मैदान में बच्चों के खेलने के दौरान हुई कहासुनी के बाद मारपीट में श्री बालाजी धाम मंदिर के दो किशोर सेवादार घायल हो गए थे। इस घटना के विरोध में बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने रामलीला मैदान में अधिकारियों के समक्ष धरना प्रदर्शन हंगामा किया था। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। अगले दिन मंदिर समिति की बैठक में बुधवार के साप्ताहिक बाजार को नहीं लगने देने का निर्णय लेते हुए अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया दिया था। लेकिन बुधवार को नजूल की उक्त भूमि पर दुकानदार बाजार नहीं लगा सके। पैठ में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि करीब 70-80 साल से रामलीला मैदान में साप्ताहिक बाजार लगता आ रहा है। जिसमें वह गरीब लोग अपनी दुकाने लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। इसलिए उन्हें उसी स्थान पर बाजार लगाने की अनुमति दी जाए। यदि मंदिर में कोई धार्मिक कार्यक्रम होता है तो पहले की तरह उस दिन वह बाजार नहीं लगाएंगे। पालिका सभासद मोहम्मद वाजिद, पूर्व सभासद तौफिक जग्गी, सभासद सय्यद हारिस के नेतृत्व में पैठबाजार के दुकानदार मोहम्मद नदीम, मनोज, रमेश, शहजाद, सादिक, रहमान, रामबीर, गौरव, मनोज, रमेश, हर्ष, विक्रांत, प्रदीप, शर्मपाल, नरेंद्र कुमार, अजय और अदानन आदि दुकानदारों ने एसडीएम युवराज सिंह पुन: साप्ताहिक बाजार लगवाए जाने की गुहार लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।