फोरलेन पर यात्रियों से भरी बस पलटी, महिला की मौत
फोरलेन पर पैजावा के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें बीएसएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर की पत्नी आशा देवी की मौत हो गई। बस हजारीबाग से पटना जा रही थी। घटना में 45 यात्री सवार थे, जिनमें से कई को...

फोरलेन पर बाईपास थाना क्षेत्र के पैजावा के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में हाजीपुर निवासी बीएसएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर की पत्नी आशा देवी की दर्दनाक मौत हो गयी। बस झारखंड के हजारीबाग से पटना आ रही थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। घटना बुधवार अल सुबह घटी। दुर्घटना क बाद बस में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। बस के अंदर फंसे यात्री चीखने -चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जूटे और बस में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने की मशक्कत करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही जीरोमाइल ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आखिरकार स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैफिक पुलिस ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में बीएसएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर की पत्नी आशा देवी को गंभीर चोट आयी। जिसे पुलिस इलाज के लिए एनएमसीएच ले गयी। जहां डॉक्टरों ने उनहें मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। वहीं हादसे के बाद बस सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मची रही।
बस पर सवार यात्रियों का कहना था कि चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। वैशाली जिला के हाजीपुर निवासी जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि पति-पत्नी दोनों हजारीबाग में शादी समारोह में भाग लेने के बाद बस से पटना लौट रहे थे। एनएच पर जाम लगी थी। चालक पटना जल्दी पहुंचने के चक्कर में बस को एनएच के सर्विस लेन पर उतारना चाह रहा था। चालक ने जैसे ही बस नीचे उतारी, उसने संतुलन खो दिया और बस पलट गई। घटना में उसकी पत्नी आशा देवी की मौत हो गयी है। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस घटना की जांच कर रही है। बस के चालक का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।