दस छात्रों को मिलेगी शत प्रतिशत छात्रवृत्ति
Saharanpur News - हरि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने 13 अप्रैल को आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित किया। परीक्षा में 731 छात्रों ने भाग लिया। टॉप 10 छात्रों को 100% छात्रवृत्ति मिलेगी, जबकि 75% से अधिक अंक...

नकुड़। हरि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रणदेवी द्वारा बीते 13 अप्रैल को आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 731 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। बुधवार को संस्थान के डायरेक्टर मयंक चौधरी ने बताया कि बीते 13 अप्रैल को आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में कुल 731 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। संस्थान द्वारा परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में शत-प्रतिशत शुल्क उन्मुक्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 50 प्रतिशत शुल्क उन्मुक्ति का लाभ दिया जाएगा। मयंक चौधरी ने बताया कि परीक्षा में शामिल अन्य सभी प्रतिभागी विद्यार्थी 10 प्रतिशत शुल्क उन्मुक्ति से लाभान्वित होंगे। उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थीगण के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के संस्थापक चौधरी हरिपाल सिंह, चेयरमैन डॉ. सुभाष चौधरी ने भी सभी छात्र-छात्राओ को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।