रमुआपुर में आग लगने से सात घर जले
Lakhimpur-khiri News - बम्हनपुर के रमुआपुर गांव में बुधवार को आग लगने से सात घर जल गए। आग लगने से नकदी, राशन, कपड़े और अन्य गृहस्थी का सामान राख हो गया। आग मेलाराम के घर से शुरू हुई, जहां खाना बनाते समय कढ़ाई जल गई थी। दमकल...

बम्हनपुर। बुधवार को रमुआपुर गांव में आग लगने से सात घर जल गए। कई लोगों की नकदी के साथ ही राशन, कपड़े और घर गृहस्थी का सामान राख हो गया। मझगईं थाने से पुलिसकर्मी और दमकल वाले भी पहुंचे। बौधिया कलां के रमुआपुर गांव निवासी मेलाराम के घर बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। लोगों ने बताया कि उसके घर खाना बन रहा था। इसी दौरान अचानक कढ़ाई जल उठी। इससे उसके घर की टटिया और छप्पर में आग लग गई। आग ने पड़ोस के शिवकुमार, मनीराम, प्रहलाद, होरीलाल, शत्रोहन और रामप्रकाश के घरों को भी अपनी चपेट में लेकर खाक कर डाला। उनके घरों में रखा सामान जल गया। शिवकुमार के घर में रखे बीस हजार रुपए नकद सहित वहां रखे गेहूं भी जल गए। वहां पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों और मझगईं एसओ समेत सिपाहियों ने आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। लेखपाल लावण्य गंगवार ने नुकसान जा जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।