आंतकियों को मुहतोड जबाब देने की मांग, पाक का फूंका पुतला
Hathras News - फोटो 61 व 62 कैंडल मार्च निकालते एडीएचआर के पदाधिकारीआंतकियों को मुहतोड जबाब देने मांग, पाक का फूंकाआंतकियों को मुहतोड जबाब देने मांग, पाक का फूंकाआंत

सामाजिक व राजनैतिक दलों कैंडल मार्च निकाल मृतकों दी श्रंध्दाजलि पहलगांव में हुई घटना के बाद जिले के लोगों में रोष, कार्यवाही की मांग
हाथरस। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों के कायराना हमले के बाद जिले के लोगों में रोष हैं। बुधवार को सामाजिक संगठनों व राजनैतिक दलों विरोध जताते हुए पाक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। आतंकियों को मुहतोड जबाब देने की मांग की। कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मृतों की आत्मा की शांति की कामना की।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा निर्दोष नागरिकों पर हुए कायराना पाकिस्तान परस्त आतंकी हमले को देश की अंखडता पर हमला बताते हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शान्ति के लिए एक विशाल कैंडल मार्च नई धर्मशाला से शहीद पार्क तक निकाला। एडीएचआर व उपस्थित जनसमूह ने कहा कि देश को झकझोर देने वाली पहलगांव की घटना ने पूरे सभ्य समाज को शर्मसार कर दिया है। निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं है बल्कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों का मानवता के खिलाफ एक खुला चैलेंज है। पूरे विश्व समुदाय को खुली चुनौती है कि पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि भारत में शान्ति के केवल एक ही शर्त पर हो सकती हैं कि पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त आतंकियों का एक ही इलाज है इजरायल की तरह नेस्तानाबूद किया जाये। पाकिस्तान से सभी प्रकार के रिश्ते, संबंध, समझौते खत्म हो। एक बार आंतक पर प्रहार आवश्यक है रोज रोज के इन आंतकी हमलों को झेलने से अच्छा है। युद्ध में पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई जाये। जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है। कैंडल मार्च में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक, जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष कमलकांत दोबराबाल, अमन बसल, अमित गर्ग, बिहारी लाल, अनिल अग्रवाल, हीरेन्द्र वार्ष्णेय, बालप्रकाश वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल, मनोज वर्मा, जितिन, पीयूष गुरहा, चंदन दोबराबाल, जय दोबराबाल, मोहनलाल गुप्ता, सचिन अग्रवाल, आशीष सेंगर, तरुण पंकज, अंकित शर्मा, राजेंद्र शर्मा, केशव अरोरा, राहुल वार्ष्णेय ट्रांसपोर्टर, सुनीत आर्य, मदनलाल वार्ष्णेय, रवि गुप्ता, दीपक अग्रवाल, डॉ पी.पी. सिंह, दिलीप अग्रवाल, डॉ आर.एस. वार्ष्णेय, राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, डॉ प्रदीप गोयल, राजेश अग्रवाल, बांकेबिहारी, धर्मेंद्र वार्ष्णेय, मनोज बंसल, संजय अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, सचिन खन्ना, नितिन अग्रवाल, अमित मेहरा, सुनील कुमार, चेतन अग्रवाल, निधीश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गौरव पोद्दार, राजीव अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,आदि रहे। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक हिंदुओं के मारे जाने की जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में उबाल है। बुधवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका। भारत सरकार से पहलगांव हमले का मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की। हिंदू जागरण मंच के जिला सयोंजक संदीप शर्मा ने कहा कि इस घटना से देश के गद्दारों को आतंकवाद का धर्म पता चल जाना चाहिए जो कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। घटना में मारे जाने वाले लोगों से केवल उनका धर्म ही पूछा गया था। जिला सह संयोजक नरेंद्र प्रेमी ने कहा कि कब तक हिंदू पिटते रहेंगे मारे जाते रहेंगे। पहले बंगाल में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा था अब कश्मीर में इतना बड़ा हमला हुआ है। जिला सह संयोजक शिवम शर्मा ने कहा कि भारत सरकार को अब बड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है। इस मौके पर मोर मुकुट वर्मा, लोकेश अग्रवाल, रूप किशोर वर्मा, रवि वार्ष्णेय, मनोज कुमार वर्मा, रामगोपाल कुशवाहा, यवन चौहान, मुकेश शर्मा, शुभम ठाकुर, योगेश शर्मा, रोहित चौधरी, सुनील कुमार चौहान, पुष्पेंद्र कौशिक, गोलू उपाध्याय, मनीष कुमार, करण गुप्ता, रोहित सिंह, राजकुमार, सौरभ कुमार, अनूप पंडित आदि मौजूद रहे। मोहनगंज स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर कांग्रेस जनों ने कैंडल निकालकर भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा आतंकवादी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की केंद्र सरकार से मांग की। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित ने संचालन पूर्व जिला प्रवक्ता डॉक्टर मुकेश चंद्रा ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव पंडित ब्रह्मदेव शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अवधेश बख्शी पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अजित गोस्वामी, पूर्व कोषाध्यक्ष संजीब आंधीवाल छीतरमलशर्मा ,जेपी पांडे, ठाकुर कपिल सिंह ,प्रभाशंकर शर्मा, यूनुस भाई ,रुपेश साहिल, हरिशंकर, शिवदेव दीक्षित, गोविंद चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।