बीबीगंज में रेलवे स्टेशन के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बीबीगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी के पलटने से युवक ने दम तोड़ा बीबीगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप तेज

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। बीबीगंज थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को तेज रफ्तार स्कार्पियों पलटने से एक युवक की मौत हो गयी। कालपीर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने बताया कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कालपीर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 13 में अचानक तेज रफ्तार गाड़ी बीबीगंज बाजार की तरफ जा रही थी तभी अचानक ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे स्थित घर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घर को तोड़ते हुए गाड़ी पलट गई और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। घायल ड्राइवर को आसपास के लोगों ने गाड़ी से निकालकर सिर पर पानी डाला और होश में लाने के लिए आसपास की महिलाओं ने हथेली और तलवा रगड़ा लेकिन बुरी तरह घायल होने के कारण ड्राइवर कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं था। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि घायल चालक दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के धनगढा पंचायत के मोहम्मद सलमो का पुत्र है। जिसे इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।