आभूषण चोरी कर भाग रहे चोर को पकड़ा
Ghazipur News - सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर थाना क्षेत्र के सतरामगंज बाजार में ज्वेलरी के दुकान

सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर थाना क्षेत्र के सतरामगंज बाजार में ज्वेलरी के दुकान से सोने का आभूषण चोरी कर भाग रहे आरोपी को दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सेवराई गांव निवासी कमलेश वर्मा की सतरामगंज में सराफा की दुकान है। बुधवार को दुकान पर एक नया ग्राहक सोने का लाकेट खरीदने आया। अभी लाकेट दिखा ही रहे थे कि वो एक सोने का लाकेट लेकर भागने लगा। हल्ला मचाने पर आसपास के दुकानदारों ने उसको पकड़ लिया। पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। चौकी प्रभारी पुष्पेश दूबे का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बीते 19 अप्रैल को भी इसी तरह का झांसा देकर सतरामगंज बाजार के एक आभूषण व्यवसायी रामजी वर्मा के दुकान से 50 हजार मूल्य के सोने की अंगूठी चोरी कर ली गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।