42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, सूरज की तपन से दहकने लगी बुद्धभूमि
Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 06: शहर के नौगढ़-उस्का मार्ग पर बुधवार को भीषण गर्मी से बचने के लिए मुंह बांध कर स्कूटी से जाती युवतियां

सिद्धार्थनगर, हिटी। बुद्धभूमि पर बुधवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप जहां बदन को झुलसाए रही वहीं गर्म हवा से लोग बेचैन रहे। दहकते सूरज की तपन के साथ दोपहर में पारा साढे 42.1 डिग्री पहुंचने से आसमान से आग बरसती नजर आई। जरूरत पर जो भी घरों से बाहर निकला तेज धूप व गर्म हवा ने उसे बेचैन कर दिया। गर्मी से सड़कों पर राहगीर छाया तलाशते नजर आए। स्कूली बच्चे दोपहर में छुट्टी के बाद घर लौटते समय भीषण गर्मी से बेहाल होकर रह जा रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के साथ बिजली का बार-बार ट्रिप होना आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी है। रात में भीषण गर्मी व दिन में शरीर को झुलसाने वाली तेज धूप से लोग बेहाल हैं। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं बुधवार को उसमें बढ़ोतरी हो गई। पारा चढ़ कर 42.1 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह सूरज निकलने के साथ ही इतनी अधिक गर्मी का अहसास लोगों को होने लगा था कि वह बाहर निकलने से कतराने लगे थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे तापमान भी बढ़ता चला गया। हवा का झोका भी तेज हो गया इससे लोग और बेहाल नजर आए। दस बजते ही आसमान में दहकते सूरज के चलते बढ़ी तपन ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम के तेवर गर्म होने से पशु पक्षी भी बेचैन नजर आए। ताल, पोखरों में पानी अगर कहीं बचा है तो वहां पहुंच कर प्यास बुझाते दिखे।
स्कूलों का समय बदला
भीषण गर्मी को देखते हुए आठ से दो बजे तक चलने वाले कक्षा आठ के स्कूलों का समय बुधवार से बदल गया है। अब सुबह साढ़े सात से डेढ़ तक चलेगा। हालांकि जिस प्रकार से भीषण गर्मी और तपन भरी हवा चल रहा है उसे देखते हुए यह समय भी मासूमों के स्वास्थ के अनुकूल नहीं है।
दिहाड़ी मजदूरों का सूख रहा गला
तेज धूप व चल रही तेज हवा खुले में काम करने वाले मजदूरों पर भारी पड़ रही है। ईंट, सीमेंट, बालू आदि की ढुलाई करने वालों को हर पल प्यास लग जा रही है। उनकी गला सूख जा रहा है। राजमिस्त्री सेवक लोधी का कहना है कि ऐसी ही गर्मी रही तो काम बंद करना पड़ेगा। दिहाड़ी मजदूर नहीं मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।