धमना के जंगलों में लगी आग एक किलोमीटर तक फैली
Orai News - कालपी। कोतवाली क्षेत्र के धमना के जँगलो में बुधवार दोपहर आग लग गई जिसने धमना के जंगलों में लगी आग एक किलोमीटर तक फैली

कालपी। कोतवाली क्षेत्र के धमना के जँगलो में बुधवार दोपहर आग लग गई जिसने कुछ ही देर में बड़े भूभाग को चपेट में लिया। विभागीय कर्मचारी उसे बुझाने की कोशिश में लगे रहे पर आग फैलती चली गई जो खेतो के किनारे तक पहुंच गई है।पर सूचना के बाद भी अग्निशमन दल मौके पर नही पहुँच सका है। बुधवार को वन क्षेत्र में आग लग ही गयी। वन रेँजर संजय कुमार यादव के अनुसार दोपहर में उन्हे धमना के जंगल में आग की सूचना मिली थी जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देकर विभागीय कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया था लेकिन आग बुझने के बजाए और बढ़ती चली गई और शाम तक आग जंगल में कई किलोमीटर तक पहुंच गई और जंगल से बाहर खेतो तक उसके पहुँचने की आशंका है। विभागीय जिम्मेदार की माने तो उन्होने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी थी लेकिन घण्टो बाद भी वह नहीं पहुँची है जिससे आग बढ़ती ही जा रही है। वन रेंजर के अनुसार इस मौसम में जँगल में घास सूखी है ऐसे मे किसी ने बीड़ी व सिगरेट डाल दी होगी जिससे जंगल में आग भड़क गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।