Mysterious Drowning Death of Youth in Betwa River Sparks Murder Allegations by Family बेतवा में डूबे युवक की मौत को परिजनों ने बताया हत्या, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsMysterious Drowning Death of Youth in Betwa River Sparks Murder Allegations by Family

बेतवा में डूबे युवक की मौत को परिजनों ने बताया हत्या

Orai News - उरई के टीकर घाट पर बेतवा नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या बताया है। युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। एक दोस्त ने उसे बहाने से नदी में ले जाकर उसकी हत्या कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 24 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
बेतवा में डूबे युवक की मौत को परिजनों ने बताया हत्या

उरई। डकोर थाना क्षेत्र के टीकर घाट पर बेतवा नदी में डूबने से हुई युवक की मौत को परिजनों ने हत्या बताया है जो अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था और वही डूब गया था पर अभी परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। मंगलवार को उरई के मोहल्ला लहरियापुरवा निवासी सात दोस्त बाइकों से टीकर गांव के पास संचालित मौरंग घाट किनारे बेतवा नदी में नहाने गया था। नहाते समय दो युवक विपिन याज्ञिक और मौसम मंसूरी नदी किनारे मौरंग निकालने से बने गहरे गड्ढे में डूब गए थे। चीख पुकार सुन मौसम मंसूरी को तो बाहर निकाल लिया गया था लेकिन विपिन नदी में डूब गया था। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उसके शव को बाहर निकलवाया था। बाद में शव का पंचनामा भर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक विपिन के पिता वीरेंद्र याज्ञिक ने बताया कि उनका पुत्र ग्वालियर में एक कंपनी में काम करता था। कुछ दिन पहले वह घर आया था दो दिन पहले ही उसका कुछ दोस्तों से विवाद हो गया था। मंगलवार को वह घर पर सो रहा था। इसी दौरान उसका एक दोस्त मुंह बांधकर आया और उसे नदी में नहाने के लिए लिवा ले गया था। जहां पर सभी ने मिलकर उनके पुत्र की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया था। साथ ही उसके हादसे का रूप देने के लिए नदी में डूबने की कहानी पुलिस को बताई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान ने कहा कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया नदी में डूबकर युवक की मौत हुई है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।