pahalgam terror attack ashok gehlot on why women not killed पहलगाम में आतंकियों ने महिलाओं को क्यों नहीं मारा, अशोक गहलोत ने बताई एक वजह, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़pahalgam terror attack ashok gehlot on why women not killed

पहलगाम में आतंकियों ने महिलाओं को क्यों नहीं मारा, अशोक गहलोत ने बताई एक वजह

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आक्रोश जाहिर किया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 23 April 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में आतंकियों ने महिलाओं को क्यों नहीं मारा, अशोक गहलोत ने बताई एक वजह

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि इन आतंकियों को सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे। गहलोत ने कहा कि देशभर में दहशत फैलाने के इरादे से इस हमले को अंजाम दिया गया है। गहलोत ने कहा है कि आतंकियों ने पुरुषों को मारा और महिलाओं जिंदगीभर का सदमा दिया है।

गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हम सबको अंदर तक झकझोर दिया है। पहलगाम कोई सीमावर्ती इलाका नहीं है बल्कि कश्मीर का अंदरूनी इलाका है जो पर्यटन के लिए मशहूर है। यहां तक पहुंचे आतंकी पर्यटकों को निशाना बनाकर देशभर में दहशत फैलाने के नापाक इरादे रखते हैं।'

ये भी पढ़ें:किसी का सुहाग उजड़ा तो कोई;,पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले गुजरात के 3 लोग कौन?

पुरुषों की हत्या करने और महिलाओं को छोड़ने को लेकर पूर्व सीएम ने लिखा, 'आतंकियों ने पत्नियों और बच्चों को अलग कर कोई रहम नहीं दिखाया बल्कि ऐसा इसलिए किया जिससे महिलाओं और बच्चों को उनके पति और पिता की उनकी आंखों के सामने मारने का जीवनभर का दुख और सदमा दे सकें।'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आतंकियों को सख्त संदेश देते हुए कहा, 'हथियारों के बल पर निहत्थों को निशाना वाले समझ लें भारत देश कभी ऐसे कायराना हमलों से न डरा है और न ही डरेगा। ऐसे आतंकियों को हमारे सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे।'