pahalgam terror attack 3 out of 26 dead were from Gujarat know who are they full details किसी का सुहाग उजड़ा तो कोई;,पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले गुजरात के 3 लोग कौन?, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़pahalgam terror attack 3 out of 26 dead were from Gujarat know who are they full details

किसी का सुहाग उजड़ा तो कोई;,पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले गुजरात के 3 लोग कौन?

  • 26 मृतकों की पूरी लिस्ट भी आ गई है, इसमें 3 लोग गुजरात के भी हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने पत्रकारों को बताया कि गुजरात प्रशासन शवों को वापस लाने के लिए केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार के संपर्क में है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबाद, पीटीआईWed, 23 April 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
किसी का सुहाग उजड़ा तो कोई;,पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले गुजरात के 3 लोग कौन?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आज पूरा देश गमगीन और आक्रोशित है। हर देशवासी उन नापाक आतंकियों के लिए मौत की दुआ कर रहा है। मारे गए 26 पर्यटक देश के अलग-अलग कोनों से सुकून के पल बिताने आए थे, लेकिन उनके साथ ये होगा, किसी ने नहीं सोचा था। 26 मृतकों की पूरी लिस्ट भी आ गई है, इसमें 3 लोग गुजरात के भी हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने पत्रकारों को बताया कि गुजरात प्रशासन शवों को वापस लाने के लिए केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार के संपर्क में है।

अधिकारियों के अनुसार,सूरत के शैलेश कलाथिया,भावनगर के यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार पहलगाम में मंगलवार को हुए भयानक आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे। ऋषिकेश पटेल ने कहा,"गुजरात के तीन लोग दो भावनगर से और एक सूरत से हमले में मारे गए,जबकि दो घायल हुए हैं। सूरत का रहने वाला पीड़ित मुंबई में रहता था। हम शवों को वापस लाने के लिए केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार के संपर्क में हैं। हमने हमले में बचे अन्य पर्यटकों को वापस लाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।"

अधिकारियों के अनुसार,सूरत शहर के चिकुवाड़ी इलाके के रहने वाले कलाथिया (44) कुछ साल पहले मुंबई में नौकरी में तबादला होने के बाद वहीं रहने लगे थे। सूरत आपदा प्रबंधन विभाग के राजस्व अधिकारी साजिद मेरूजे ने बताया,"कलाथिया के चचेरे भाई ने हमें बताया कि नौकरी में तबादले के कारण वह चार साल पहले मुंबई चले गए थे। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहलगाम गए थे। उनकी पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं।"

भावनगर शहर के कालियाबिड इलाके के निवासी यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार भी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों में शामिल थे, जिला कलेक्टर मनीष कुमार बंसल ने कहा। सूत्रों के अनुसार,ये दोनों भावनगर के उन 19 लोगों में शामिल थे जो 16 अप्रैल को धार्मिक उपदेशक मोरारी बापू के प्रवचन में भाग लेने के लिए कश्मीर गए थे। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया,जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे और कई अन्य घायल हो गए। घाटी में,खासकर महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।