woman teacher jumped in kosi after lunch time in school supaul बिछिया, बाला सब उतार शिक्षिका ने कोसी में क्यों लगा दी छलांग, लंच टाइम में स्कूल से निकली थीं, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman teacher jumped in kosi after lunch time in school supaul

बिछिया, बाला सब उतार शिक्षिका ने कोसी में क्यों लगा दी छलांग, लंच टाइम में स्कूल से निकली थीं

  • स्कूल के हेडमास्टर अशोक कुमार ने बताया कि रोज की तरह पूजा कुमारी मंगलवार को स्कूल आई थी। उसे देखने व बात करने से कोई समस्या का बात नहीं पता चला। पूजा कुमारी लंच टाइम में ही स्कूल से चली गई थी और अपना पर्स व हेलमेट स्कूल में ही छोड़ गई थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बसंतपुर, सुपौलWed, 23 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
बिछिया, बाला सब उतार शिक्षिका ने कोसी में क्यों लगा दी छलांग, लंच टाइम में स्कूल से निकली थीं

बिहार के सुपौल जिले में कोसी बराज में मंगलवार दोपहर एक शिक्षिका ने छलांग लगा दी। घटना के बाद नेपाल की एपीएफ पुलिस और गोताखोर की टीम कोसी नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक कोसी नदी में लापता शिक्षिका का पता नहीं चल सका। जहानाबाद जिले के बराबर थाना क्षेत्र के कुकरी बिगहा निवासी संदीप कुमार की पत्नी पूजा कुमारी (25) बसंतपुर पंचायत के वार्ड 6 प्राथमिक विद्यालय नुनिया टोला बराटपुर में शिक्षिका है। वह वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड 9 में एक किराए के मकान में अपने पति संदीप कुमार और दो बच्चों के साथ डेढ़ साल से रहती है।

मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे वह मोबाइल पर किसी से बात करते हुए कोसी बराज के फाटक संख्या 6 अप स्ट्रीम के पास पहुंची। कुछ देर बाद वह दोनों के पैर चप्पल, बिछिया, मास्क और दाेनों हाथों में पहने बाला को खोलकर जमीन पर रख दी। इसके बाद वह कोसी नदी में छलांग लगा दी। महिला को कोसी नदी में छलांग लगाते देख लोगों ने घटना की सूचना एपीएफ को दी। इसके बाद एपीएफ ने गोताखोर की टीम को सूचना दी। कुछ देर बाद गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच कर कोसी नदी में लापता शिक्षिका की खोजीन शुरू की।

ये भी पढ़ें:पहलगाम में आतंकी हमले से पत्नी को बचाया, बिहार के IB अफसर मनीष रंजन खुद मारे गए
ये भी पढ़ें:बिहार के JNMC अस्पताल में खेल, 3 साल तक छुट्टी पर रहकर नर्स ने 28 लाख वेतन उठाया

पूजा कुमारी के पति संदीप कुमार ने बताया कि साल 2018 में हमारी शादी हुई थी। उन्हें दो साल का एक पुत्र अर्पित राज और तीन साल की पुत्री श्रुति कुमारी है। कहा सब कुछ अच्छा चल रहा था पता नहीं पूजा ने ऐसा क्यों किया। उधर, स्कूल के एचएम अशोक कुमार ने बताया कि रोज की तरह पूजा कुमारी मंगलवार को स्कूल आई थी। उसे देखने व बात करने से कोई समस्या का बात नहीं पता चला। पूजा कुमारी लंच टाइम में ही स्कूल से चली गई थी और अपना पर्स व हेलमेट स्कूल में ही छोड़ गई थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में 17 IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, दराद बने ATS के नए ADG;देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें:मर्डर केस में बेल पर छूट कर आए पिता ने बेटी को गला दबा मार डाला, बिहार में कांड
ये भी पढ़ें:आभूषण कारोबारी को खोजने में बिहार पुलिस 5 दिन से नाकाम, इस दिन आरा बंद का ऐलान