father killed her daughter after he come out from jail in muzaffarpur मर्डर केस में जमानत पर छूट कर आए पिता ने बेटी को गला दबा मार डाला, बिहार में कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़father killed her daughter after he come out from jail in muzaffarpur

मर्डर केस में जमानत पर छूट कर आए पिता ने बेटी को गला दबा मार डाला, बिहार में कांड

  • गांव में पूछताछ के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रामश्रेष्ट राय व ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित अरुण पहले दिल्ली में रहता था। वहां किसी के हत्या के आरोप में वह लंबे समय तक जेल में बंद था। बीते महीने जमानत पर छूटकर घर आया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवाददाता, मीनापुर, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
मर्डर केस में जमानत पर छूट कर आए पिता ने बेटी को गला दबा मार डाला, बिहार में कांड

बिहार में एक पिता ने अपनी बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लड़की का पिता अभी कुछ ही दिनों पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था। मुजफ्फरपुर के रामपुरहरि थाना के धर्मपुर गांव में सोमवार देर रात एक पिता ने गला दबाकर अपनी पुत्री की हत्या कर दी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता धर्मपुर निवासी अरुण कुमार सहनी (35) को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मामले में मृत किशोरी 12 वर्षीय शिवानी कुमारी के चाचा जगलाल सहनी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सकता है। हालांकि, आरंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि किशोरी के किसी बात से पिता को इतना गुस्सा आ गया कि उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:आभूषण कारोबारी को खोजने में बिहार पुलिस 5 दिन से नाकाम, इस दिन आरा बंद का ऐलान
ये भी पढ़ें:अब बिहार के नालंदा में पुलिसवाले पिटे, पथराव में हलवदार समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी

थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित के भाई के बयान पर एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेसिंक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आरोपित पिता से पूछताछ कर रही है। गांव में पूछताछ के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रामश्रेष्ट राय व ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित अरुण पहले दिल्ली में रहता था। वहां किसी के हत्या के आरोप में वह लंबे समय तक जेल में बंद था। बीते महीने जमानत पर छूटकर घर आया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में गर्मी का सितम, 24 अप्रैल तक इन जिलों में लू और हीटवेव; बढ़ेगा तापमान
ये भी पढ़ें:बिहार में अब डिप्टी मेयर को भी दफ्तर और गाड़ी, मेयर जैसी सुविधाएं देने का ऐलान