villagers attack on bihar police team in nalanda many injured अब बिहार के नालंदा में पुलिसवाले पिटे, पथराव में हलवदार समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़villagers attack on bihar police team in nalanda many injured

अब बिहार के नालंदा में पुलिसवाले पिटे, पथराव में हलवदार समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी

  • बंधक बनाए लोगों को लेकर लौटने के क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पकरी बरवा के एसडीपीओ महेश चौधरी ने हवलदार के घायल होने की पुष्टि की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एसएचओ दीपक कुमार के मुताबिक मुस्लिम परिवार के लोगों के बीच शादी को लेकर विवाद का मामला है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, कौआकोल, नालंदाWed, 23 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
अब बिहार के नालंदा में पुलिसवाले पिटे, पथराव में हलवदार समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी

बिहार पुलिस पर फिर हमला किया गया है। इस हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं। इस बार नालंदा जिले में पुलिसवालों को लोगों ने निशाना बनाया है। जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें कौआकोल थाने के एक हवलदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस लड़की पक्ष के धनबाद के चार लोगों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे गांव पहुंची थी।

बंधक बनाए लोगों को लेकर लौटने के क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पकरी बरवा के एसडीपीओ महेश चौधरी ने हवलदार के घायल होने की पुष्टि की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एसएचओ दीपक कुमार के मुताबिक मुस्लिम परिवार के लोगों के बीच शादी को लेकर विवाद का मामला है। दो दिन पूर्व टीको डीह के लड़के की शादी नेमतुल धमनी गांव में हुई थी। उस दिन भी विवाद हुआ था। मंगलवार को लोग लड़की की विदाई के लिए गए थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में गर्मी का सितम, 24 अप्रैल तक इन जिलों में लू और हीटवेव; बढ़ेगा तापमान
ये भी पढ़ें:बिहार में अब डिप्टी मेयर को भी दफ्तर और गाड़ी, मेयर जैसी सुविधाएं देने का ऐलान
ये भी पढ़ें:संजीव हंस पर और कसेगा शिकंजा, अब नई FIR दर्ज करने की तैयारी; ठेकेदार भी रडार पर