heat and heatwave in 24 districts of bihar temprature will increased बिहार में गर्मी का सितम, 24 अप्रैल तक इन जिलों में लू और हीटवेव; तापमान में बढ़ोतरी की संभावना, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़heat and heatwave in 24 districts of bihar temprature will increased

बिहार में गर्मी का सितम, 24 अप्रैल तक इन जिलों में लू और हीटवेव; तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

  • Bihar Weather : मौसम विभाग के अनुसार, छोभमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्रा अधिक रहने और तापमान में वृद्धि से लोगों को वास्तविक गर्मी से अधिक गर्मी महसूस हो रही है। वहीं बुधवार को दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में लू चलने की चेतावनी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 23 April 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में गर्मी का सितम, 24 अप्रैल तक इन जिलों में लू और हीटवेव; तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

Bihar Weather : पटना समेत पूरा बिहार 25 अप्रैल तक लू की चपेट में रहेगा। इस दौरान दक्षिण बिहार के साथ ही उत्तर-मध्य भाग के 24 जिलों के अधिकतर स्थानों लू और हीट वेव की चेतावनी है। साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण गर्म रात्रि होने की भी प्रबल संभावना है। वहीं, मंगलवार को राज्य के 14 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

मंगलवार को राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहने और शुष्क पछुआ हवाओं का प्रवाह रहने से लोगों भीषण गर्मी का अहसास हुआ। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 42.8 डिग्री सेल्सियस के साथ गया रहा। यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक रहा। पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा रहने से यह 40.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, छोभमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्रा अधिक रहने और तापमान में वृद्धि से लोगों को वास्तविक गर्मी से अधिक गर्मी महसूस हो रही है। वहीं बुधवार को दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में लू चलने की चेतावनी है।

ये भी पढ़ें:संजीव हंस पर और कसेगा शिकंजा, अब नई FIR दर्ज करने की तैयारी; ठेकेदार भी रडार पर
ये भी पढ़ें:बिहार में अब डिप्टी मेयर को भी दफ्तर और गाड़ी, मेयर जैसी सुविधाएं देने का ऐलान

14 शहरों में दोपहर में आर्द्रता 30 से 70%

पटना समेत 14 शहरों का अधिकतम तापमान मंगलवार को 40 डिग्री से अधिक रहा। वहीं दोपहर बाद प्रदेश में आर्द्रता की मात्रा 30 से 70 प्रतिशत तक पहुंच गई। जो सुबह में 80 से 100 प्रतिशत तक थी। मौसम शुष्क रहने और पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहने से लोगों को भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है। जिस कारण लोगों को आपदा प्रबंधन के नियमों का पालन करने की सलाह दी है।

यहां लू चलने की आशंका

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में लू चलने की आशंका है।

ये भी पढ़ें:पटना में एयरफोर्स का दिखेगा जलवा, बाबू वीर कुंवर सिंह की फोटो के साथ लैंडिंग