jnmc hospital nurse took 28 lakh rs salary during three year leave in bihar bhagalpur बिहार के JNMC अस्पताल में गजब खेल, 3 साल तक छुट्टी पर रहकर नर्स ने 28 लाख वेतन उठाया; इंक्रीमेंट भी मिला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़jnmc hospital nurse took 28 lakh rs salary during three year leave in bihar bhagalpur

बिहार के JNMC अस्पताल में गजब खेल, 3 साल तक छुट्टी पर रहकर नर्स ने 28 लाख वेतन उठाया; इंक्रीमेंट भी मिला

  • इस दौरान नर्स किश्तों में तीन-तीन सप्ताह का 37 बार छुट्टी का आवेदन देकर घर पर आराम फरमाती रही। बड़ी बात ये कि एक कर्मचारी को एक साल में अधिकतम 31 दिन ही ईएल की छुट्टी मिल सकती है। बावजूद वह 13 मार्च 2022 से लेकर 31 मार्च 2025 तक छुट्टी पर रही।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमWed, 23 April 2025 08:15 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के JNMC अस्पताल में गजब खेल, 3 साल तक छुट्टी पर रहकर नर्स ने 28 लाख वेतन उठाया; इंक्रीमेंट भी मिला

बिहार के भागलपुर जिले में स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक बड़ा गड़बड़झाला प्रकाश में आया है। अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स ने लगातार तीन साल से अधिक दिनों तक अस्पताल सिस्टम को धोखा देकर ड्यूटी नहीं की। इस दौरान उसने न केवल अपना पूरा वेतन (28 लाख) वसूल लिया, बल्कि हर साल इंक्रीमेंट भी लेती रही। अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में तैनात स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी-6 मार्च 2022 में ईएल का आवेदन देने के बाद छुट्टी पर चली गई। वह 13 मार्च 2022 से एक बार जो छुट्टी पर गई तो लगातार रही।

वह इस दौरान नर्स किश्तों में तीन-तीन सप्ताह का 37 बार छुट्टी का आवेदन देकर घर पर आराम फरमाती रही। बड़ी बात ये कि एक कर्मचारी को एक साल में अधिकतम 31 दिन ही ईएल की छुट्टी मिल सकती है। बावजूद वह 13 मार्च 2022 से लेकर 31 मार्च 2025 तक छुट्टी पर रही।

ये भी पढ़ें:बिहार में 17 IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, दराद बने ATS के नए ADG;देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें:मर्डर केस में बेल पर छूट कर आए पिता ने बेटी को गला दबा मार डाला, बिहार में कांड
ये भी पढ़ें:आभूषण कारोबारी को खोजने में बिहार पुलिस 5 दिन से नाकाम, इस दिन आरा बंद का ऐलान

इस अवधि में उसे करीब 28 लाख रुपये का वेतन मद में भुगतान अस्पताल प्रशासन द्वारा किया गया। यही नहीं, उसे साल 2022 व साल 2023 में जहां अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक रहे डॉ. उदय नारायण सिंह ने इंक्रीमेंट देने की स्वीकृति दी तो वहीं साल 2024 में अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक रहे डॉ. राकेश कुमार ने इंक्रीमेंट दे दिया।

हालांकि डॉ. राकेश कुमार की स्वीकृति स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी-6 के सर्विस बुक में तो नहीं दिये थे, लेकिन उनके द्वारा जारी पत्र जिसमें इंक्रीमेंट देने की स्वीकृति की बात थी, उसे सर्विस बुक में लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:कुंडला भैया उठा ले गए और.., खून से लथपथ मासूम रेप पीड़िता ने मां को बताई कहानी
ये भी पढ़ें:संजीव हंस पर और कसेगा शिकंजा, अब नई FIR दर्ज करने की तैयारी; ठेकेदार भी रडार पर