बिहार के JNMC अस्पताल में गजब खेल, 3 साल तक छुट्टी पर रहकर नर्स ने 28 लाख वेतन उठाया; इंक्रीमेंट भी मिला
- इस दौरान नर्स किश्तों में तीन-तीन सप्ताह का 37 बार छुट्टी का आवेदन देकर घर पर आराम फरमाती रही। बड़ी बात ये कि एक कर्मचारी को एक साल में अधिकतम 31 दिन ही ईएल की छुट्टी मिल सकती है। बावजूद वह 13 मार्च 2022 से लेकर 31 मार्च 2025 तक छुट्टी पर रही।

बिहार के भागलपुर जिले में स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक बड़ा गड़बड़झाला प्रकाश में आया है। अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स ने लगातार तीन साल से अधिक दिनों तक अस्पताल सिस्टम को धोखा देकर ड्यूटी नहीं की। इस दौरान उसने न केवल अपना पूरा वेतन (28 लाख) वसूल लिया, बल्कि हर साल इंक्रीमेंट भी लेती रही। अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में तैनात स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी-6 मार्च 2022 में ईएल का आवेदन देने के बाद छुट्टी पर चली गई। वह 13 मार्च 2022 से एक बार जो छुट्टी पर गई तो लगातार रही।
वह इस दौरान नर्स किश्तों में तीन-तीन सप्ताह का 37 बार छुट्टी का आवेदन देकर घर पर आराम फरमाती रही। बड़ी बात ये कि एक कर्मचारी को एक साल में अधिकतम 31 दिन ही ईएल की छुट्टी मिल सकती है। बावजूद वह 13 मार्च 2022 से लेकर 31 मार्च 2025 तक छुट्टी पर रही।
इस अवधि में उसे करीब 28 लाख रुपये का वेतन मद में भुगतान अस्पताल प्रशासन द्वारा किया गया। यही नहीं, उसे साल 2022 व साल 2023 में जहां अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक रहे डॉ. उदय नारायण सिंह ने इंक्रीमेंट देने की स्वीकृति दी तो वहीं साल 2024 में अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक रहे डॉ. राकेश कुमार ने इंक्रीमेंट दे दिया।
हालांकि डॉ. राकेश कुमार की स्वीकृति स्टाफ नर्स प्रतिमा कुमारी-6 के सर्विस बुक में तो नहीं दिये थे, लेकिन उनके द्वारा जारी पत्र जिसमें इंक्रीमेंट देने की स्वीकृति की बात थी, उसे सर्विस बुक में लगाया गया है।