कुंडला भैया उठा ले गए और गलत काम किया.., खून से लथपथ साढ़े चार साल की रेप पीड़िता ने मां को बताई कहानी
- बच्ची काफी देर तक बेहोश पड़ी रही। मां ने किसी तरह बेटी को होश में लाया। खून देख मां ने पूछा तो बच्ची रोते हुए कहा कि पड़ोस के आंगन में खेलने वक्त कुंडला भैया उसे उठाकर घर ले आए और छत पर ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया। मां के बयान पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में साढ़े चार साल की मासूम लड़की के साथ दरिंदगी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिले के औराई के एक गांव में साढ़े चार साल की मासूम के साथ 20 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद खून से लथपथ मासूम को घर में छोड़कर वह फरार हो गया। बच्ची काफी देर तक बेहोश पड़ी रही। मां ने किसी तरह बेटी को होश में लाया। खून देख मां ने पूछा तो बच्ची रोते हुए कहा कि पड़ोस के आंगन में खेलने वक्त कुंडला भैया उसे उठाकर घर ले आए और छत पर ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया। मां के बयान पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की। इसमें उसने पड़ोसी जगदीश भगत के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ कुंडला को नामजद किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दरिंदगी की शिकार मासूम का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है।
मां ने पुलिस को बताया कि वह 18 अप्रैल को खेत में गेहूं काटने गई थी। पति प्रदेश में निजी काम करते हैं। घर पर साढ़े चार साल की मासूम अकेली थी। दोपहर में जब वह गेहूं कटकर खेत से घर लौटी तो देखी की उसकी मासूम बेटी अकेली अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। उसे लगा कि वह सो रही है। उसने आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं उठी। वह बेटी के पास गई तो देखा कि वह खून से लथपथ है। उसके शहर पर गहरे जख्म थे। उसने बेटी को किसी तरह होश में लाया।
पूछने पर बच्ची ने मां को सारी घटना बताई। इसके बाद मां ने अपने देवर को बुलाया और बच्ची को गंभीर स्थिति में मेडिकल में भर्ती कराया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर एसकेएमसीएच ओपी की पुलिस ने बच्ची की मां का बयान दर्ज किया और एफआईआर के लिए औराई थाने भेज दिया। पुलिस ने 21 अप्रैल को मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर ने बताया कि मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को उसे विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मुआवजे का भेजा प्रस्ताव, बेहतर इलाज का आग्रह
एएसपी पूर्वी ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता साढ़े चार साल की बच्ची की बेहतर इलाज कराने का आग्रह एसकेएमसीएच प्रबंधन से किया गया है। साथ ही बच्ची को मुआवजा दिलाने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई के निदेशक को पत्र भेजा गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भी घटना से अवगत कराते हुए मुआवजे का आग्रह किया गया है। एएसपी पूर्वी ने बताया कि आरोपित पर 17 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल कर त्वरित विचारण का प्रस्ताव न्यायालय में भेजा जाएगा। ताकि, दो माह के अंदर आरोपित को सजा दिलवाई जा सके।