after terrorist attack in pahalgam jammu kashmir alert in nalanda rajgir tourist place जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद नालंदा में पुलिस अलर्ट, रोपवे, जू-सफारी और तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा कड़ी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़after terrorist attack in pahalgam jammu kashmir alert in nalanda rajgir tourist place

जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद नालंदा में पुलिस अलर्ट, रोपवे, जू-सफारी और तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा कड़ी

  • राजगीर के रोपवे, जू-सफारी, नेचर-सफारी के साथ ही वनों व पहाड़ों पर स्थित कई धर्मों से जुड़े तीर्थ स्थलों को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही, इन स्थलों पर गश्ती तेज कर दी गयी है। राजगीर की पंच पहाड़ियों के साथ ही विश्व शांति स्थल, अशोक स्तूप, एवं हर स्थल पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, नालंदा/राजगीरWed, 23 April 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद नालंदा में पुलिस अलर्ट, रोपवे, जू-सफारी और तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा कड़ी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार में नालंदा पुलिस व पर्यटक थाना पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस महकमा ने तत्काल अहम बैठक कर सुरक्षा के लिए कई अहम निर्णय लिये और फौरी तौर पर उन्हें अमल में लाया गया। वनों से लेकर नालंदा खंडहर, राजगीर, पावापुरी समेत जिले के अन्य टूरिस्ट प्लेस के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए कई उच्चस्तरीय टीमों का गठन किया गया है।

टीम में शामिल अधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस बलों को पूरी तरह सावधान रहने का आदेश दिया गया है। ताकि, वे किसी भी विपदा से तुरंत निपट सकें। एसपी भारत सोनी ने बताया कि पर्यटक से जुड़े सभी स्थलों के साथ ही राजगीर के उन स्थलों की भी सुरक्षा घेराबंदी कर दी गयी है, जिनपर नापाक इरादों वाले आतंकियों की तिरछी नजर हो सकती है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले से भड़के लोग, विरोध प्रदर्शन का ऐलान; जम्मू में बढ़ाई गई सुरक्षा
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला; पहलगाम में 24 की मौत, कई घायल

राजगीर के रोपवे, जू-सफारी, नेचर-सफारी के साथ ही वनों व पहाड़ों पर स्थित कई धर्मों से जुड़े तीर्थ स्थलों को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही, इन स्थलों पर गश्ती तेज कर दी गयी है। राजगीर की पंच पहाड़ियों के साथ ही विश्व शांति स्थल, अशोक स्तूप, वेणुवन, बौद्धिस्टों का मक्का-मदीना माना जाने वाला वल्चर पीक के हर स्थल पर पैनी नजर रखी जा रही है।

राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राजगीर, नालंदा, पावापुरी समेत जिले का कोई भी पर्यटक स्थल पर आतंकी हमला का कभी इतिहास नहीं रहा है। बावजूद, उनकी संवेदनशीलता को किसी भी सूरत में हल्के में लेने की भूल नहीं की जा सकती है। ऐसे में सभी स्थलों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से घोराबंदी कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें:मर्डर केस में बेल पर छूट कर आए पिता ने बेटी को गला दबा मार डाला, बिहार में कांड
ये भी पढ़ें:आभूषण कारोबारी को खोजने में बिहार पुलिस 5 दिन से नाकाम, इस दिन आरा बंद का ऐलान

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। आतंकियों की तलाशी के ल‍िए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर ल‍िया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह घटना दक्षिण कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई, जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। गर्मी के मौसम में हजारों की संख्‍या में टूर‍िस्‍ट इस इलाके में घूमने के ल‍िए पहुंचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:अब बिहार के नालंदा में पुलिसवाले पिटे, पथराव में हलवदार समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी
ये भी पढ़ें:बिहार में गर्मी का सितम, 24 अप्रैल तक इन जिलों में लू और हीटवेव; बढ़ेगा तापमान