Jammu Kashmir Pahalagam Terror attack death toll 24 tourists killed Indian police source जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला; पहलगाम में 24 की मौत और कई घायल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Pahalagam Terror attack death toll 24 tourists killed Indian police source

जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला; पहलगाम में 24 की मौत और कई घायल

  • पहलगाम में पर्यटक पुलिस कर्मी के रूप में काम करने वाले स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'मैंने तीन घायल लोगों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया। पहले ऐसी घटना यहां कभी नहीं हुई।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला; पहलगाम में 24 की मौत और कई घायल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें 24 लोग मारे गए। अनंतनाग के एक अस्पताल में घायलों को भर्ती किया गया, जिनमें से कुछ को गोली लगी थी। एक व्यक्ति की गर्दन में चोट थी। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर इसे नरसंहार बताया। यह हाल के वर्षों में पर्यटकों पर सबसे भीषण आतंकी हमला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जघन्य कृत्य की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:पहलगाम: मुस्लिम नहीं हो कहा और मार दी गोली, बिलखती पत्नी की बात से दहल जाएगा दिल
ये भी पढ़ें:बख्शेंगे नहीं, आतंक से लड़ने को हम अडिग; पहलगाम हमले पर बोले पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से पहलगाम 90 किलोमीटर दूर है, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। पिछले साल 2024 में 35 लाख पर्यटक कश्मीर आए, जिनमें ज्यादातर भारतीय थे। हाल के वर्षों में भारत सरकार ने इसे स्कीइंग और गर्मियों की छुट्टियों के लिए बढ़ावा दिया है। 2023 में श्रीनगर में जी20 पर्यटन बैठक हुई, जिसे शांति और सामान्य स्थिति की वापसी का प्रतीक बताया गया। भारत अक्सर पाकिस्तान पर विद्रोहियों को समर्थन देने का आरोप लगाता रहा है, जिसे इस्लामाबाद खारिज करता है। हाल के वर्षों का सबसे घातक हमला 2019 में पुलवामा में हुआ था, जिसमें 40 पुलिसकर्मी मारे गए थे।

हालात का जायजा लेने गए गृहमंत्री शाह

इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार को श्रीनगर रवाना हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह से बात की और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने को कहा। इसके तुरंत बाद वह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और कुछ वरिष्ठ अधिकारी गृह मंत्री के साथ हैं। श्रीनगर में शाह सभी एजेंसियों के साथ तत्काल एक सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं। हमला अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।