DM Inspects Proposed Contact Path to Enhance Tourism at Durgaavati Reservoir in Kaimur District एक्सप्रेस-वे के 72वें किमी. पर संपर्क पथ को ले निरीक्षण, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDM Inspects Proposed Contact Path to Enhance Tourism at Durgaavati Reservoir in Kaimur District

एक्सप्रेस-वे के 72वें किमी. पर संपर्क पथ को ले निरीक्षण

बोले डीएम, संपर्क पथ से दुर्गावती जलाशय पर्यटन स्थल की दूरी होगी कम कैमूर जिले के सिहोरिया व सीवों मौजा में संपर्क पथ निर्माण प्रस्तावित है

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 22 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस-वे के 72वें किमी. पर संपर्क पथ को ले निरीक्षण

बोले डीएम, संपर्क पथ से दुर्गावती जलाशय पर्यटन स्थल की दूरी होगी कम कैमूर जिले के सिहोरिया व सीवों मौजा में संपर्क पथ निर्माण प्रस्तावित है (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। भारतमाला परियोजना की वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेस-वे पर इको टूरिज्म की दृष्टि से रामपुर में अतिरिक्त संपर्क पथ की संभावनाओं के मद्देनजर डीएम सावन कुमार ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया गया। ग्रामीण रामपुर मौजा में एक्सप्रेस-वे के 72वें किलोमीटर पर अतिरिक्त संरेख देने की मांग की जा रही है। वर्तमान में भारतमाला परियोजना के तहत 26वें किलोमीटर पर सिहोरिया तथा 53वें किलोमीटर पर सीवों मौजा में संपर्क पथ प्रस्तावित है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्गावती जलाशय पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है। इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। इसे टूरिज्म हॉटस्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए बजट का उपबंध भी किया गया है। जलाशय तक सुविधाजनक पहुंच बनाने की समुचित व्यवस्था जरूरी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वर्तमान प्रस्तावित डिजाइन से दुर्गावती जलाशय तक पहुंचने में कठिनाई एवं अधिक दूरी हो रही है। यदि प्राधिकरण द्वारा कैमूर रामपुर के पास जो कुदरा-चेनारी पथ पर स्थित है, एक अतिरिक्त संपर्क पथ का निर्माण कर दिया जाता है तो पर्यटक आसानी से वहां पहुंच जाएंगे। मौके पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक द्वारा भारतमाला के डिजाइन और नक्शे से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। डीएम ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया कि पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने की दृष्टि से अतिरिक्त संपर्क पथ की संभावना व तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श कर जल्द ही प्रतिवेदन जमा करें, ताकि इस संबंध में उचित निर्णय लिया जा सके। साथ में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। फोटो- 22 अप्रैल भभुआ- 00 कैप्शन- एक्सप्रेस-वे के के 72वें किलोमीटर पर रामपुर में अतिरिक्त संपर्क पथ बनाने को ले निरीक्षण के दौरान मंगलवार को नक्शा देखते डीएम सावन कुमार व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।