KL Rahul Shines in Match Against Lucknow Super Giants at Ekana Stadium स्थानीय पेज के लिए--दिल्ली के राहुल ने जीता लखनऊ के दर्शकों का दिल , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKL Rahul Shines in Match Against Lucknow Super Giants at Ekana Stadium

स्थानीय पेज के लिए--दिल्ली के राहुल ने जीता लखनऊ के दर्शकों का दिल

Lucknow News - टशन भरे मैच में राहुल के काम आई लीग के पिछले दो सत्रों में की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
स्थानीय पेज के  लिए--दिल्ली के राहुल ने जीता लखनऊ के दर्शकों का दिल

दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने मंगलवार को अपनी आतिशी बल्लेबाजी से लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर दर्शकों का दिल जीत लिया। पिछले दो सत्रों में (लखनऊ सुपर जायंट्स) एलएसजी की कप्तानी राहुल के काम आई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने शानदार पारी खेली और टीम की जीत आसान की। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से एलएसजी को अहसास कराया कि उनका जाना टीम के हित में नहीं रहा। पिछले वर्ष सोशल मीडिया पर एलएसजी के पूर्व कप्तान केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के साथ खूब तस्वीरें वायरल हुई थीं। दोनों के बीच हुई तकरार सुखिर्यों में रही। इसी के चलते इकाना में मंगलवार को यह मुकाबला टशन भरा रहा। बताते चलें कि एलएसजी के पूर्व कप्तान इकाना स्टेडियम की खूबियों के साथ यहां के हर विकेट से वाकिफ हैं। इसी के चलते उन्होंने यहां आसानी से रन बटोरे। यहां मैदान पर जब वह बल्लेबाजी करने पहुंचे तो दर्शकों का उत्साह देखते ही बना। राहुल की आतिशी बल्लेबाजी देख दर्शक उनसे छक्के की डिमांड करते दिखे। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच की हर गेंद पर दर्शकों ने खूब शोर मचाया। लखनऊ के मार्करम और मार्श ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मैच के दौरान दर्शकों की निगाहें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल पर भी टिकी रहीं। लखनऊ के समर्थकों ने राहुल से भी लखनऊ की जीत की डिमांड की।

मैच के दौरान चौके-छक्के और विकेट गिरने पर हो रही आतिशबाजी और हजारों वॉट के स्पीकर पर बज रहे फिल्मी गानों पर भी युवा खूब थिरके। मुकाबला साढ़े सात बजे से था लेकिन एलएसजी के समर्थक दोपहर तीन बजे से ही स्टेडियम पहुंचने लगे। तेज धूप भी दर्शकों का उत्साह कम नहीं कर सकी। मैच के बाहर सजी टीशर्ट, कैप की दुकानों पर दिन भर भीड़ लगी रही। सबसे अधिक डिमांड पॉवर हिटर निकोलस पूरन वाली टीशर्ट की रही। इसके बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत के नाम वाली टीशर्ट भी खूब बिकी।

--------------------------------------

मयंक के न खेलने से दर्शक मायूस

नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से फिटनेस की हरी झंडी मिलने के बाद एलएसजी के स्पीड स्टार मयंक यादव टीम से जुड़ गए हैं। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दोनों ही मुकाबलों में उन्हें अतिरिक्त में जगह मिली। उम्मीद थी कि उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया जाएगा। लेकिन दोनों ही बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। बीते सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर की निगाहें उन पर थीं। उम्मीद थी, वह अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर आईपीएल के इस सत्र का अपना पहला मुकाबला खेलते नजर आएंगे। लेकिन मैदान में उन्हें न देख कर दर्शक मायूस जरूर हुए। एनसीए ने उन्हें भले ही फिटनेस दे दी है, लेकिन टीम प्रबंधन शायद अब तक उन्हें मैच के लिए फिट नहीं समझ रहा है, जिसके चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। यह आलम तब है जब एलएसजी की टीम गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही है।

------------------------------------------------------------------------

पंत से नहीं थी ऐसी खराब शॉट की उम्मीद

दिल्ली के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत को 20वें ओवर की अंतिम दो गेंद खेलनी थी। इसमें पहली गेंद पर उन्होंने क्रास बैट चलाया और गेंद बल्ले से कनेक्ट हुए बिना विकेट कीपर के दस्तानों में चली गई। दूसरी, मिडिल लेग पर यॉर्कर लेंथ गेंद पर ऋषभ ने रिवर्स स्कूप लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद पैड पर लग कर विकेट में जा घुसी। नौ मैचों में कप्तान पंत एक ही पारी में अर्धशतक लगा सके हैं।

पंत का इस सत्र में अब तक का प्रदर्शन

दिल्ली कैपिल्स - 6 गेंद पर बिना खाता खोले आउट

सनराइजर्स हैदराबाद- 15 गेंद पर 15 रन

पंजाब किंग्स- 5 गेंद दो रन

मुंबई इंडियंस - 6 गेंद पर 2 रन

केकेआर- बल्लेबाजी नहीं की

गुजरात टाइटंस- 18 गेंद पर 21 रन

सीएसके- 49 गेंद पर 63 रन

राजस्थान रॉयल्स -9 गेंद पर 3 रन

दिल्ली कैपिटल्स - 2 गेंद पर बिना खाता खोले आउट

------------------------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।