Earth Day Celebrations Tree Plantation and Awareness Programs Held in Kaushambi पेड़ों से बढ़ती है धरती की सुंदरता: जिला जज, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsEarth Day Celebrations Tree Plantation and Awareness Programs Held in Kaushambi

पेड़ों से बढ़ती है धरती की सुंदरता: जिला जज

Kausambi News - पृथ्वी दिवस के अवसर पर कौशाम्बी में न्यायालय परिसर और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। न्यायाधीश अनुपम कुमार ने पौधरोपण किया और पृथ्वी की सुंदरता एवं जीवन के लिए वृक्षों के महत्व पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 23 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ों से बढ़ती है धरती की सुंदरता: जिला जज

पृथ्वी दिवस के मौके पर मंगलवार को जनपद न्यायालय समेत जिलेभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/न्यायाधीश अनुपम कुमार के निर्देशन पौधरोपण किया गया। जिला न्यायाधीश ने लोगों को पृथ्वी दिवस का महत्व बताया और धरती पर हरियाली बढ़ाने का आह्वान किया। पृथ्वी दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं लीगल एंड डिफेन्स काउन्सिल के सदस्यगण द्वारा पौधरोपण किया गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी ने उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं उपस्थित समस्त लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं इनकी देखभाल करने को निर्देशित भी किया। उन्होंने कहा कि पेड़ों से पृथ्वी की सुंदरता तो बढ़ती ही है साथ ही जीवन जीने के लिए प्राणवायु भी मिलती है। न्यायालय परिसर के बाद सीडीओ आवास परिसर में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकारी, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण किया गया। यह जानकारी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी पूर्णिमा प्रांजल ने दी है।

चित्रकला, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता से बताया महत्व

सिराथू। पृथ्वी दिवस के अवसर पर सिराथू के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगीरा में मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार इको क्लब के माध्यम से नीम का पेड़ और गुड़हल के पेड़ का क्यूआर कोड निर्माण करके बच्चों को जानकारी दी गई। इस मौके पर बच्चों द्वारा चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों का क्विज प्रतियोगिता कराते हुए प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।