LSG vs DC Highlights Top 5 culprit Players from Lucknow Super Giants loss against Delhi Capitals IPL 2025 Rishabh Pant ऋषभ पंत की कप्तानी लखनऊ को ले डूबी, निकोलस पूरन और डेविड मिलर ने भी किया निराश; देखें LSG की हार के 5 मुजरिम
Hindi Newsफोटोखेलऋषभ पंत की कप्तानी लखनऊ को ले डूबी, निकोलस पूरन और डेविड मिलर ने भी किया निराश; देखें LSG की हार के 5 मुजरिम

ऋषभ पंत की कप्तानी लखनऊ को ले डूबी, निकोलस पूरन और डेविड मिलर ने भी किया निराश; देखें LSG की हार के 5 मुजरिम

  • लखनऊ सुपर जाएंट्स को IPL 2025 के 40वें मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए एलएसजी ने दिल्ली कैपिटल्स को 160 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर को डीसी ने 13 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। 

Lokesh KheraWed, 23 April 2025 12:05 AM
1/7

DC के खिलाफ LSG की हार के 5 मुजरिम

लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए एलएसजी ने डीसी को 160 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर को दिल्ली ने 13 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। डीसी के लिए केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने अर्धशतक जड़े। आईए एक नजर डालते हैं लखनऊ की हार के मुजरिमों पर-

2/7

ऋषभ पंत की कप्तानी लखनऊ को ले डूबी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋषभ पंत कप्तानी में फेल साबित हुए। 12 ओवर में जब 99 के स्कोर पर पूरन आउट हुए तो उनके पास नंबर-4 पर उतरने का शानदार मौका था, मगर उन्होंने अपने ऊपर अब्दुल समद, डेविड मिलर और आयुष बदोनी जैसे बल्लेबाजों को भेजा। पंत पहली बार आईपीएल में नंबर-7 पर बैटिंग करते नजर आए। टारगेट को डिफेंड करते हुए भी उनके कुछ फैसले क्रिकेट एक्सपर्ट की समझ के परे थे।

3/7

ऋषभ पंत हुए 0 पर आउट

नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत को मात्र 2 ही गेंदें खेलने का मौका मिला और वह इन दो गेंदों पर भी कुछ नहीं कर पाए। पंत बिना खाता खोले मुकेश कुमार का शिकार बने।

4/7

डेविड मिलर की धीमी पारी

डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5वें नंबर पर खेलने का मौका मिला था, मगर यह साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी इस मौके को बुना ना सका। 15 गेंदों पर उन्होंने 1 चौके की मदद से मात्र 14 रन बनाए।

5/7

निकोलस पूरन ने किया निराश

इस सीजन ऑरेंज कैप के लिए दावेदारी पेश कर रहे निकोलस पूरन ने भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ निराश किया। वह मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क के सामने इस बार भी उनकी एक ना चली। स्टार्क के खिलाफ उनका टी20 रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।

6/7

लॉर्ड शादुल ठाकुर का भी जादू नहीं चला

इस सीजन गजब की फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर का भी जादू दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं चला। उन्होंने मात्र 2 ओवर किए जिसमें 14 की इकॉनमी से 28 रन लुटाए, इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

7/7

रवि बिश्नोई की फिरकी भी नहीं आई काम

लखनऊ सुपर जाएंट्स के विकेट टेकर रवि बिश्नोई भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले में बेरंग दिखे। उन्होंने 3 ओवर में 36 रन लुटाए, इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।