Skill Development Program for Rural Youth in Vishunpur विशुनपुर में एनएसडीसी के प्रतिनिधियों ने युवाओं को दिया मार्गदर्शन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsSkill Development Program for Rural Youth in Vishunpur

विशुनपुर में एनएसडीसी के प्रतिनिधियों ने युवाओं को दिया मार्गदर्शन

विशनपुर में संकुल आधारित ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत एनएसडीसी के प्रतिनिधियों ने ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास पर चर्चा की। कंप्यूटर प्रशिक्षण ले रहे 20 युवक-युवतियों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 23 April 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
विशुनपुर में एनएसडीसी के प्रतिनिधियों ने युवाओं को दिया मार्गदर्शन

विशनपुर, प्रतिनिधि। संकुल आधारित ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विशुनपुर प्रखंड में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) नई दिल्ली से आए प्रतिनिधियों ने ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास और भविष्य की संभावनाओं को लेकर विशेष चर्चा की। अरंगलोया और हेसराग गांव में आयोजित बैठक में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित और ओएनजीसी द्वारा प्रायोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 20 युवक-युवतियों से प्रतिनिधियों ने संवाद किया। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों पर मार्गदर्शन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में एनएसडीसी के सलाहकार अनिल वल्संगकर और मुनिशा चौहान ने युवाओं से अपने अनुभव साझा किए और आगे बढ़ने की रणनीतियों पर चर्चा की। मौके पर आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन की टीम संकुल समन्वयक अजीत उरांव और कई ग्रामीणों की उपस्थिति थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।