पहलगाम हमले से दु:खी PM मोदी, सऊदी का दौरा छोड़ लौट रहे; रात्रिभोज में भी नहीं हुए शामिल
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।'

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी दुखी हैं और सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं। वह वहां पर रात्रिभोज में भी शामिल नहीं हुए। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी मंगलवार रात को स्वदेश लौट आएंगे। उनकी दो दिवसीय खाड़ी देश की यात्रा समाप्त कर बुधवार को घर लौटने की योजना थी। लेकिन, उसमें तत्काल बदलाव करना पड़ा। मालूम हो कि पीएम मोदी मंगलवार को ही सऊदी अरब की दो-दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे थे। यहां वह दोनों देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करने के लिए युवराज मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत करने वाले थे। शाह अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत मक्का क्षेत्र के उप-गवर्नर राजकुमार सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअजीज और वाणिज्य मंत्री डॉ. माजिद अल-कस्साबी ने किया।
प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की यह तीसरी और ऐतिहासिक तटीय शहर जेद्दा की पहली यात्रा थी। नरेंद्र मोदी को 2016 में सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला था। आज रॉयल सऊदी एअरफोर्स के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने विशेष सम्मान के तहत मोदी के विमान को सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान की। इस कदम को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के रूप में देखा गया। पीएम मोदी के सामने खड़े होकर अब्बास ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ का गाना ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू’ गाया। होटल की लॉबी में मौजूद लोगों की जोरदार तालियों के बीच मोदी भी ताली बजाने लगे। उन्होंने होटल में उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत की थी।
एक्स पर पोस्ट करके की हमले की कड़ी निंदा
इससे पहले, पीएम मोदी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘उन्हें (आतंकवादियों को) बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है। यह और भी मजबूत होगा।’ पीएम मोदी ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।’
गृहमंत्री अमित शाह से जाना था ताजा हाल
प्रधानमंत्री मोदी ने हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाने को कहा। कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक शामिल हैं। 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में यह सबसे घातक हमला है। इस संबंध में सीनियर अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। कई केंद्रीय मंत्रियों ने आतंकी हमले की निंदा की है। पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हमले को कायराना हरकत करार दिया।