Pahalgam terror attack Kashmir list of people who lost lives and wounded पहलगाम के आतंकी हमले में किन-किन की गई जान, कौन-कौन घायल; देखें पूरी लिस्ट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam terror attack Kashmir list of people who lost lives and wounded

पहलगाम के आतंकी हमले में किन-किन की गई जान, कौन-कौन घायल; देखें पूरी लिस्ट

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक भारतीय नौसेना के अधिकारी और दो विदेशी नागरिक बताई जा रहे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम के आतंकी हमले में किन-किन की गई जान, कौन-कौन घायल; देखें पूरी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने भीषण हमला कर दिया। इस हमले में काम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। इन लोगों में कई पर्यटक, स्थानीय नागरिक और सेना के जवान भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस नृशंस हमले की निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा है कि इस हमले में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

वहीं सेना ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों पर हवाई फायरिंग की। इसके बाद इस इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे हैं जहां उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, खुफिया एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा रणनीतियों पर चर्चा की गई।

अब तक जिन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है उनमें से एक भारतीय नौसेना के अधिकारी थे। जानकारी के मुताबिक वह कोच्चि में पोस्टेड थे और फिलहाल छुट्टी पर थे। मृतकों में दो विदेशी नागरिक बताई जा रहे हैं। मृतकों और घायलों की सूची:

मृतक:

  1. मंजू नाथ शिवामु

2. विनय नरवाल

3. शुभम द्विवेदी

4. दिलीप जयराम देसाले

5. संदीप नेवपाने

6. बितन अधकेरी

7. उद्धवानी प्रदीप कुमार

8. अतुल श्रीकांत मोने

9. संजय लखन लेले

10. सैयद हुसैन शाह

11. हिम्मत भाई कलाठीय

12. प्रशांत कुमार बालेश्वर

13. मनीष रंजन

14. रामचंद्रम

15. शैलेन्द्र कल्पीय

16. शिवम मोगा

घायल:

  1. विनी भाई

2. मानिक पाटिल

3. एस बालाचंद्रू

4. डॉ परमेश्वरम

5. अभिजावम राव

6. संत्रु आगे

7. शशि कुमारी

8. बालचंद्र

9. शोभित पटेल