Pahalgam Terror Attack Videos and photos triggered fear psychosis among tourists and pilgrims 'पत्नी के सामने पति को मार दिया गोली', पहलगाम हमले के वीडियो और तस्वीरें देख सिहर उठे लोग, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam Terror Attack Videos and photos triggered fear psychosis among tourists and pilgrims

'पत्नी के सामने पति को मार दिया गोली', पहलगाम हमले के वीडियो और तस्वीरें देख सिहर उठे लोग

  • कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल छुट्टी पर थे। वह पहलगाम हमले में मारे गए। वे हरियाणा के मूल निवासी हैं और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। रक्षा अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
'पत्नी के सामने पति को मार दिया गोली', पहलगाम हमले के वीडियो और तस्वीरें देख सिहर उठे लोग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पर्यटकों के दिल में खौफ पैदा कर दिया है। वीडियो और तस्वीरें देखकर लोग सिहर उठे हैं। गुजरात के अहमदाबाद से आए पर्यटक अमन शर्मा ने बताया, 'हम श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए थे। अब पर्यटकों पर हमले देखकर डर तो लगता ही है।' शर्मा अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये डरावने वीडियो और फोटो देखीं। इनमें से एक वीडियो में दो परेशान लड़कियां नजर आ रही हैं। एक बता रही है कि कैसे हथियारबंद आतंकवादियों ने पर्यटकों से नाम पूछे और फिर गोली मार दी। दूसरी युवती स्थानीय शख्स से अपने पति को बचाने की भीख मांगती दिख रही है।

ये भी पढ़ें:4-5 हजार पर्यटक होंगे, जान बचाकर लोग कुचलते हुए भागे; पहलगाम के चश्मीद ने बताया
ये भी पढ़ें:बख्शेंगे नहीं, आतंक से लड़ने को हम अडिग; पहलगाम हमले पर बोले पीएम मोदी
ये भी पढ़ें:क्या है TRF, जिसके आतंकियों ने पहलगाम में मचाया कोहराम; पुलवामा हमले से कनेक्शन

अमन शर्मा ने कहा, 'हमने पहलगाम जाने का प्लान ड्रॉप कर दिया है और अब सीधे अहमदाबाद लौट जाएंगे।' यह हमला साफ तौर पर नॉन-लोकल लोगों को डराने के लिए किया गया था, जैसा कि शर्मा ने महसूस किया। शर्मा की पत्नी गीतांजली को भी इस घटना से गहरा सदमा लगा है। उन्होंने कहा, 'एक जवान औरत की फोटो देखी, जो अपने पति के शव के पास उदास बैठी है। वह मेरे जहन में हमेशा रहेगा। उस बेचारी का क्या कसूर था कि उसने अपने पति को खो दिया।' गीतांजली ने बताया कि आदमी से आतंकवादी ने उसका नाम पूछा और फिर उसकी पत्नी के सामने गोली मार दी। यह सब दिल दहला देने वाला है।

अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ सकता है असर

पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैएबा के ऑफशूट कश्मीर रेजिस्टेंस ने ली है। हमले के वीडियो और फोटो न सिर्फ पर्यटकों को डरा रहे हैं, बल्कि अमरनाथ यात्रा जैसे बड़े आयोजन पर भी असर डाल सकते हैं। ऑल जम्मू होटल्स एंड लॉजेस एसोसिएशन के चेयरमैन इंदरजीत खजुरिया ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह हमला टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका हो सकता है। खजुरिया का कहना है कि हमला तब हुआ है जब अमरनाथ यात्रा की घोषणा हो चुकी है, जो उनके लिए बिजनेस का बड़ा मौका लाती है। लेकिन अब इस अटैक से सब बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा, 'आखिर ऐसे माहौल में कौन आएगा? एक ही हमले से पूरी यात्रा फुस्स हो जाती है और हमें रिकवर करने में महीनों लग जाते हैं।'