जिले के 18 हाजियो को लगा वैक्सीन
सिमडेगा में 18 हज यात्रियों को सदर अस्पताल में वैक्सीन लगाई गई। अलफलाह सोसायटी द्वारा आयोजित शिविर में मौलाना मिन्हाज और मौलाना असीफुल्लाह ने हज की जानकारी दी। हज उड़ान के लिए हेल्थ कार्ड पर हस्ताक्षर...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले से हज यात्रा पर जाने वाले 18 जायरिनों को सदर अस्पताल में मंगलवार को वैक्सीन लगाया गया। मौके पर हाजियो को पोलियो वैक्सीन भी लगाई गई। साथ ही टीका भी लगाया गया। अलफलाह सोसायटी ब्लड डोनर ग्रुप के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मौलाना मिन्हाज और मौलाना असीफुल्लाह ने हज यात्रियों को हज के विभिन्न बारिकियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हज उड़ान के लिए हेल्थ कार्ड पर हस्ताक्षर अनिवार्य है। उन्होने हज के दौरान पढ़ी जाने वाली दुआओं को भी याद करने की सलाह दी। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में सतर्कता बरतने, समाज की सुरक्षा, लिफ्रट और स्वचालित सिढि़यों के उपयोग की जानकारी दी। साथ ही साथ स्वासथ्य के प्रति सचेत रहने की भी सलाह दी। मौके पर हाजी सहजादा सरफराज, मो खुबैब, अजीमुल्ला अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे। इस बार हज यात्रा पर जाने वालो में मो फारूक, आशिया फारूक, मोहम्मद असलम अंसारी, नेइमा खातून, मोहम्मद मजहर हुसैन, नरगिस परवीन, मोहम्मद सुफियान परवेज, जुलेखा परवीन, मोहम्मद इम्तियाज पप्पू, नूरजहां खातून, अलाउद्दीन अशरफ, शादाब अली, शहजाद अली, निकहत महमूद, मोहम्मद अनीस, रोशन आरा, शाहजहां खान, अनवरी खातून शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।