आवास विकास कालोनी में है दुर्दशाग्रस्त सड़क
Kannauj News - छिबरामऊ में आवास विकास कल्याण समिति ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि पानी की टंकी के दक्षिणी भाग में सड़क जर्जर हो गई है। नई पाइपलाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे...

छिबरामऊ, संवाददाता। आवास विकास कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने नगरपालिका पहुंचकर पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि कालोनी में पानी की टंकी के दक्षिणी भाग में सड़क क्षतिग्रस्त है। उसकी मरम्मत कराया जाना जनहित में आवश्यक है। आवास विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कालोनी में पानी की टंकी परिसर के दक्षिणी भाग में पानी के नए पाइप लाइन डालने के लिए काफी पहले सड़क तोड़ी गई थी। पाइप पड़ने के बाद सड़क की मरम्मत अभी तक नहीं कराई गई है। जर्जर सड़क से आवागमन दुश्वार बना हुआ है। उन्होंने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर पालिकाध्यक्ष को मनोज दुबे को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान श्रीनारायण गुप्ता, अवधेश कुमार, रामप्रकाश शाक्य, भोगीराम, शिवकुमार वर्मा, उपेंद्रदत्त, संजय दीक्षित, शिवकुमार, पवनदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।