Inspection of Cremation Sites in Behata Block by Project Director Anil Chaudhary अंत्येष्टि स्थल के पिलर में मिली दरार, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsInspection of Cremation Sites in Behata Block by Project Director Anil Chaudhary

अंत्येष्टि स्थल के पिलर में मिली दरार

Sitapur News - तंबौर के परियोजना निदेशक अनिल चैधरी ने बेहटा ब्लॉक के तीन गांवों में अंत्येष्टि स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कमियों को पूरा करने और आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिए। पिडुरिया में निर्माणाधीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 22 April 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
अंत्येष्टि स्थल के पिलर में मिली दरार

तंबौर, संवाददाता। ब्लॉक के नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक अनिल चैधरी मंगलवार को बेहटा ब्लॉक पहुंचे और तीन गांवों में अंत्येष्टि स्थलों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने छिटपुट कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए। ब्लॉक पर सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर सर्वे की स्थिति जानी। पिडुरिया गांव पहुंचकर परियोजना निदेशक ने निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही करीब 24 लाख की लागत से औरंगाबाद में बने अंत्येष्टि स्थल का भी जायजा लिया, जहां पिलर में दरार दिखी। इसके अलावा पट्टी दहेली गांव में भी अंत्येष्टि स्थल का जायजा लिया। जहां पर पुताई व अन्य आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिए। परियोजना निदेशक ने बताया कि तीन गांवों में अंत्येष्टि स्थल की रूटीन पड़ताल की गई है। अभिलेखों का अवलोकन कर ही कुछ बताया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।