LEADS Organization Distributes Learning Corner Kits for Anganwadi Centers आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने में जुटा संस्था लीड्स, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsLEADS Organization Distributes Learning Corner Kits for Anganwadi Centers

आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने में जुटा संस्था लीड्स

मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लीड्स संस्था द्वारा लर्निंग कॉर्नर किट का वितरण किया गया। बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की पढ़ाई और उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 22 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने में जुटा संस्था लीड्स

जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को लीड्स संस्था के द्वारा लर्निंग कॉर्नर किट का वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने हिंदी वर्णमाला, अल्फाबेट चार्ट, नंबर चार्ट, दरी, फ्लाइंग डीस, स्लेट, चॉक, बॉल, रेनबो जुंबो बीड्स, बिल्डिंग ब्लॉक्स, वेजिटेबल सेट, फ्रूट्स सेट, टेडी रिंग और बैग शामिल है। लीड्स संस्था के प्रखंड परियोजना समन्यवक आलोक कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को खेल के साथ - साथ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थिति बढ़ाने में मदद करना है। जिससे हर बच्चे के लिए एक अधिक सहज शैक्षिक अनुभव संभव हो सके। उन्होंने बताया कि लीड्स संस्था 24 आंगनबाड़ी को मॉडल बनाने के लिए काम कर रही है। वहीं बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने प्रखंड में हक अधिकार के साथ - साथ प्रखंड में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने, अच्छों को स्कूल और आंगनबाड़ी से जोड़ने और आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने के लिए काम कर रही लीड्स संस्था के कार्यों को सराहा और इसी तरह प्रखंड के साथ समन्वय बनाकर एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।