MP Kalicharan Munda Addresses Local Issues in Simdega District Commits to Solutions लोगों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखकर योजनाओं का करें चयन:सांसद, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMP Kalicharan Munda Addresses Local Issues in Simdega District Commits to Solutions

लोगों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखकर योजनाओं का करें चयन:सांसद

सांसद ने कहा सड़क विहीन और बिजली विहीन गांव को सड़क और बिजली से जोड़ने के कार्यों में होगी प्राथमिकता

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 22 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
लोगों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखकर योजनाओं का करें चयन:सांसद

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर योजनाओं का चयन होना चाहिए ताकि समस्या दूर हो सके और लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। हिंदुस्तान से बातचीत करते हुए सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि हिंदुस्तान लगातार अखबार के माध्यम से जनता की समस्याओं को संज्ञान में ला रहा है। सांसद ने कहा कि उन्होंने जिले में कई सड़क, सिंचाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों के लिए अनुशंसा की है, जो धरातल में भी नजर आ रही है। सांसद ने कहा कि जिले में पार्टी संगठन के माध्यम से गांव-गांव की समस्या को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन, सरकार और अन्य मदों से समस्याओं के समाधान हेतु कार्य किया जा रहा है। संगठन के द्वारा भी लगातार लोगों की समस्या को बताया जाता है। सांसद ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो और अंतिम व्यक्ति तक एंबुलेंस की सुविधा पहुंच सके इसके लिए आवश्यक पहल की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन से चर्चा कर समस्या का निजात करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा वैसे गांव जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है वहां बिजली पहुंचाने के के लिए चर्चा की जाएगी। सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि जिले के लोगों की हर एक समस्या का समाधान के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और उनका प्रयास रहता है कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, जोनसन मिंज, शिशिर मिंज सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।