चित्रकला में आराध्या, निबंध लेखन में श्रेय ने मारी बाजी
Kannauj News - छिबरामऊ में सिटी चिल्ड्रेंस एकेडमी में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को अग्निशमन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के खुबरियापुर रोड स्थित सिटी चिल्ड्रेंस एकेडमी में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अग्निशमन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। फायर स्टेशन प्रभारी प्रांशू अवस्थी की देखरेख में सिटी चिल्ड्रेंस एकेडमी में चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में सीसीए के बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में आराध्या कटियार प्रथम, रिया शाक्य व आराध्या सोनी को संयुक्त रूप से द्वितीय, सांझ चौहान को तृतीय, अनुश्री शर्मा को चतुर्थ, विदिशा चौहान को पंचम स्थान प्राप्त हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रेय को प्रथम, नंदनी को द्वितीय, यशप्रताप सिंह, जानवी द्विवेदी व अरमान अहमद को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अग्निशमन अधिकारी प्रांशू अवस्थी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही आपदा प्रबंधन और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रधानाचार्य नीरा प्रसाद, सीईओ विश्वास प्रधान, चेयरमैन प्रदीप प्रधान ने भी जीवन रक्षा कौशल और सामाजिक उत्तर दायित्व की भावना को लेकर बच्चों को जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।