इटावा में बिजली चोरी करते पकड़े छह उपभोक्ता, 96 कनेक्शन काटे
Etawah-auraiya News - बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान के तहत 6 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा, 96 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया बिल जमा नहीं करने पर काट दिए गए...

बिजली विभाग की ओर से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में 6 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही बकाया बिल जमा नहीं करने पर कुल 96 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। अधिशाषाी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को फेंडस कालोनी से संबंधित अशोकनगर व फरुखाबाद फाटक के पास मोहल्ले में चेकिंग अभियान एसडीओ गगन अग्निहोत्री के नेतृत्व में चलाया गया। इसमें 6 उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही इनके कनेक्शन भी काट दिए गए हैं।इसके साथ ही तीन एसडीओ के नेतृत्व में तीन टीमों ने बकाया बिल वसूली के लिए भी अभियान चलाया। इसके तहत बकाया बिजली का बिल जमा नही करने पर 96 उपभोक्ताओ के कनेक्शन काट दिए गए। इनके कनेक्शन अब तभी जोड़े जाएंगे जब वे बकाया बिल जमा कर देंगे। अभियान के दौरान बकाएदार उपभोक्ताओं से बकाया बिल 4 लाख 76 हजार रुपए भी वसूल किए गए। अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया है कि चेकिंग और बकाया वसूली बिल वसूली का यह अभियान जारी रहेगा। उन्होेने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कनेक्शन लेकर बिजली का प्रयोग करें और अपना बिल भी समय से जमा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।