Attack in Pahalgam 26 Killed Amit Shah Visits Srinagar Modi Cancels Saudi Arabia Trip अपडेट:: डीपी-1-- पहलगाम:: हैवानियत: पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मार डाला, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAttack in Pahalgam 26 Killed Amit Shah Visits Srinagar Modi Cancels Saudi Arabia Trip

अपडेट:: डीपी-1-- पहलगाम:: हैवानियत: पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मार डाला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसमें 2 विदेशी और 2 स्थानीय लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब दौरा टालकर गृहमंत्री अमित शाह को श्रीनगर भेजा। हमले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
अपडेट:: डीपी-1-- पहलगाम:: हैवानियत: पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मार डाला

फ्लैग: प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे, मोदी ने सऊदी अरब दौरा बीच में टाला हर तरफ मची चीख पुकार

- आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को मारी गोली

- घास के मैदान बैसारन में बरसाई गोलियां

- लश्कर से जुड़े संगठन आरटीएफ ने ली जिम्मेदारी

- कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के ज्यादा पर्यटक थे

क्रॉसर

- आतंकियों ने मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले बैसरन में बरसाई गोली

- सेना और सीआरपीएफ ने आतंकियों की तलाश में शुरू किया अभियान

- गृहमंत्री आज पहलगाम का दौरा कर सकते हैं

- वर्ष 2019 के पुलवामा हमले बाद ये सबसे घातक हमला

नंबर गेम

- 02 विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी मारे गए

- 01 बजकर 30 मिनट पर दोपहर में हमले का दावा

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को 26 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इसमें दो विदेशी, दो स्थानीय लोग और अन्य पर्यटक हैं। हमले में कई पर्यटक घायल हैं। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम को श्रीनगर पहुंच गए। प्रधानमंत्री मोदी भी सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर वापस लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री रात्रि भोज में भी शामिल नहीं हुए। गृहमंत्री ने कहा है कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। गृह मंत्री बुधवार को पहलगाम का दौरा कर सकते हैं।

आतंकी हमले को लेकर एक उच्च अधिकारी ने बताया कि दोपहर में हथियारों से लैस आतंकी रिजॉर्ट टाउन पहलगाम से छह किलोमीटर दूर घास के मैदान मिनी स्विट्जरलैंड बैसरन पहुंचे। इसके बाद वहां खाना खा रहे, घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे और मैदान में पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमले की शिकार एक महिला ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे आतंकियों के एक समूह ने हमला किया। आतंकियों ने नाम पूछ-पूछकर गोली मारी। बेबस और लाचार लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया। घायलों को खच्चरों से अस्पताल पहुंचाया गया बाद में हेलीकॉप्टर भी लगाया गया। सेना और राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हमले की खबर फैलने के बाद पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (आरटीएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। वर्ष 2019 के बाद ये सबसे घातक हमला है। मालूम हो कि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है। यात्रा का 48 किलोमीटर रास्ता पहलगाम से होते हुए गुजरता है।

नौसेना और आईबी अधिकारी की मौत

आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के 26 वर्षीय अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई। वे हरियाणा के रहने वाले थे। इसी तरह बिहार के रहने वाले हैदराबाद में तैनात खुफिया विभाग के सेक्शन अफसर मनीष रंजन को भी आतंकियों ने मार दिया। वे पत्नी और दो बच्चों के साथ पहलगाम घूमने गए थे। आतंकी हमले में कानुपर के पर्यटक शुभम द्विवेदी की मौत हो गई। महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि हमले में महाराष्ट्र के दिलीप दिस्ले और अतुल मोने की मौत हुई है। कर्नाटक सरकार ने बताया कि के शिवमोगा के विजयनगर के रहने वाले व्यापारी मंजूनाथ और एक अन्य नागरिक भरत भूषण को आतंकियों ने मार दिया। आतंकियों ने उनकी पत्नी और तीन साल के बच्चे को छोड़ दिया। हमले में छत्तीसगढ़ के दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। पुणे के दो और छत्तीसगढ़ का एक व्यक्ति घायल है।

सेना की वर्दी में आए थे आतंकी

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट और पीड़ितों के अनुसार पर्यटकों को मारने वाले आतंकी सेना और पुलिस की वर्दी में आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकियों ने कई लोगों से उनका पहचान पत्र मांगा और उसको देखने के बाद उनको गोली मार दी। प्रत्यक्षदशिर्यों ने बताया कि लोग जब भागने लगे तो आतंकियों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया। लोगों को मारने के बाद आतंकी ये भी देख रहे थे कि लोग मरे हैं या नहीं।

शाह ने प्रधानमंत्री को दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही जेद्दा पहुंचे वैसे ही हमले की बात सामने आई। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर प्रधानमंत्री को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।

बैसरन ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध

बैसरन सिर्फ पैदल ही पहुंचा जा सकता है। देवदार के घने जंगलों और पहाड़ की ऊंची चोटी से घिरा इलाका पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है। ट्रैकिंग के लिए पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। यहां आमतौर पर हमेशा पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है।

किश्तवाड़ से बैसारन पहुंचे दहशतगर्द

अधिकारियों का अनुमान है कि आतंकी किश्तवाड़ से बैसरन दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते से पहुंचे। आशंका है कि हमले की साजिश लंबे समय से रची गई हो। इसके लिए जरूरी हथियार जंगलों में पहुंचाए गए। सूत्रों का कहना है कि सेना जंगलों में आतंकियों के ठिकाने तबाह करने की तैयारी में हैं।

पर्यटक पहलगाम छोड़कर भागे

हमले के बाद पर्यटक पहलगाम छोड़कर भागने लगे। प्रशासन ने घायल लोगों की मदद के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद ली। पीड़ितों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाया गया। सेना और पुलिस की टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में जुटी है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

पहलगाम हमले के विरोध में विरोध प्रदर्शन का ऐलान होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कांग्रेस की जम्मू- कश्मीर यूनिट समेत अन्य संगठनों ने कहा है कि वे बुधवार को घटना के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में भारी मात्रा में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। हमले के बाद जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, पुलिस निरीक्षक भीम सेन तुती के नेतृत्व में कंट्रोल रूम में बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी अभियान के खिलाफ अभियान को लेकर भी चर्चा हुई है।

मदद के लिए नंबर जारी

जम्मू- कश्मीर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी सूचना के लिए 01932222337, 7780885759, 9697982527 or 6006365245 पर फोन कर सकते हैं। श्रीनगर में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां 01942457543, 01942483651 or 7006058623 पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है।

कोट..

हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। पर्यटकों को सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

..............

हेडिंग:: हमले के दोषियों को नहीं बख्शेंगे : शाह

- श्रीनगर में सभी एजेंसियों के साथ बैठक

श्रीनगर/नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए देर शाम को श्रीनगर पहुंए गए। श्रीनगर पहुंचने के बाद वे सीधे राजभवन गए। यहां डीजीपी नलिन प्रभात ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। शाह ने कहा कि इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें उप- राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सच गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका भी मौजूद रहे। श्रीनगर रवाना होने से पहले गृहमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से मन व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा कठोरतम दंड देंगे। सूत्रों का कहना है कि देर रात तक चली बैठक में अधिकारियों के साथ कई अहम मसलों पर चर्चा हुई है। सैन्य सूत्रों की मानें तो सेना ने हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने का प्लान भी पेश किया है। गृह मंत्री के पहलगाम दौरे को लेकर सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आधुनिक हथियारों से लैस सैन्य वाहन और ड्रोन को भी तैनात किया गया है।

..............

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।